IBC24 की खबर का बड़ा असर, खुलेआम बीच सड़क पर शराबखोरी करने वाले दो शातिर युवक गिरफ्तार
आईबीसी 24 में खबर दिखाए जाने के बाद हरकत में आई पुलिस ने ITMS के CCTV के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान कर दबोचा है।
Two vicious youths arrested Raipur
रायपुर। राजधानी पुलिस ने खुलेआम बीच सड़क पर शराबखोरी करने वाले दो शातिर आरोपियों को दबोचा है। IBC24 ने दो युवकों के शराबखोरी करने का वीडियो प्रमुखता के साथ दिखाया था। वहीं खबर के बाद अलर्ट मोड पर आई गोलबाजार पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा है।
ये भी पढ़ें: साथ रह रहे अलग-अलग धर्मों के युवक-युवतियों को लेकर जरुरी खबर, कोर्ट ने पुलिस को दिए ये अहम निर्देश
बता दें कि आरोपी अरूण सोनी और उदय शुक्ला जयस्तंभ चौक में खुलेआम बीच सड़क में बैठकर शराब पी रहे थे। आईबीसी 24 में खबर दिखाए जाने के बाद हरकत में आई पुलिस ने ITMS के CCTV के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान कर दबोचा है।
ये भी पढ़ें: वैक्सीन लगाया तो डसवा दूंगी सांप से’ टीका लगाने पहुंची मेडिकल टीम के सामने महिला ने रखा कोबरा
गोलबाजार पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ चक्काजाम और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें: रामलीला के दौरान कलाकार की हार्ट अटैक से मौत, निभा रहे थे राजा दशरथ का किरदार

Facebook



