18+ का वैक्सीनेशन स्थगित होने और सिरप पीने से 8 की मौत को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना, विकास उपाध्याय ने किया पलटवार | Postponement of 18+ vaccination and death of 8 by drinking syrup; Leader of Opposition targeted government

18+ का वैक्सीनेशन स्थगित होने और सिरप पीने से 8 की मौत को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना, विकास उपाध्याय ने किया पलटवार

18+ का वैक्सीनेशन स्थगित होने और सिरप पीने से 8 की मौत को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना, विकास उपाध्याय ने किया पलटवार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : May 6, 2021/7:53 am IST

रायपुर। 18 से 44 साल का वैक्सीनेशन स्थगित होने पर विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा जनता भुगत रही है। कौशिक ने मांग की है कि हाईकोर्ट अगर रोक नहीं लगाई तो वैक्सीनेशन दोबारा शुरू हो।

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ में 18 से 44 वर्ष का टीकाकरण स्थगित, हाईकोर्ट के आदेश पर …

इस पर विधायक विकास उपाध्याय ने पलटवार किया है, विपत्ति के समय में भी भाजपा नेता बयानबाजी कर रहे हैं, वैक्सीन छत्तीसगढ़ में नहीं बनती है, केंद्र सरकार राज्य को वैक्सीन नहीं दे पा रही है, केंद्र पर दवाब बनाकर BJP वैक्सीन उपलब्ध कराएं, जब वैक्सीन है ही नहीं तो राज्य सरकारें क्या करें?

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ में शराब की लत ने ले ली 6 और की जान! अल्कोहल युक्त सिरप प…

बिलासपुर में सीरप पीने से 8 लोगों की मौत के मामले में भी नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि इस तरह की सिरप और स्प्रिट कहां से आ रही है? कौन इसकी सप्लाई कर रहा है? यह मुख्य रूप से जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर तत्काल एक्शन लेना चाहिए। दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाई करना चाहिए। साथ ही उन्होंने मांग की ​है कि सरकार मृतक के परिजनों को मुआवजा दे।

ये भी पढ़ें: शराब की लत ले रही जान! एक और युवक ने तोड़ा दम, बिलासपुर में अल्कोहल…