PCC अध्यक्ष के लिए शक्ति प्रदर्शन जारी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष के बंगले पर जुटे 25 से अधिक विधायक

PCC अध्यक्ष के लिए शक्ति प्रदर्शन जारी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष के बंगले पर जुटे 25 से अधिक विधायक

  •  
  • Publish Date - August 28, 2019 / 01:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

भोपाल । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष का नाम आने वाले कुछ दिनों में घोषित किया जा सकता है। अध्यक्ष पद के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम चर्चा में है। राज्य में सिंधिया समर्थक नेता एक बार फिर सिंधिया के समर्थन में आवाज बुलंद कर रहे हैं। वहीं पीसीसी चीफ के लिए पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी जोर आजमाइश करते नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- डॉक्टर्स को अनिवार्य रुप से देनी होगी ग्रामीण इलाकों में सेवाएं, हा…

बुधवार को अजय सिंह के बंगले 25 से ज्यादा विधायकों ने दस्तक दी । अजय सिंह के बंगले पर कांग्रेस विधायकों के अलावा सपा विधायक भी पहुंचे । बिजावर से सपा विधायक राजेश शुक्ला अजय सिंह के बंगले पहुंचे। अजय सिंह खुद को
पीसीसी चीफ की रेस में नहीं होने की बात कह रहे हैं। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का इस संबंध में बयान सामने आया है।

ये भी पढ़ें- व्यापारियों को सीएम भूपेश बघेल की सौगात, सरकार ने 2020 तक माफ किया …

हालांकि अजय सिंह ने कहा कि वो पीसीसी चीफ की रेस में नहीं हैं। सोनिया जी एमपी के सभी कांग्रेस नेताओं से वाकिफ हैं, सोनिया जी जिसे चाहे उसे पीसीसी चीफ बनाएं । वहीं वरिष्ठ कांग्रेस विधायक केपी सिंह ने कहा है कि हम भी चाहते हैं कि अजय सिंह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बने।

ये भी पढ़ें- मां को कुल्हाड़ी से काटा फिर मांस खाने की कर रहा था तैयारी, कलयुगी …

वहीं पीसीसी चीफ को लेकर प्रदेश सरकार के स्कूली शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कभी प्रदेश अध्यक्ष बनने की मांग नहीं की है। उनके समर्थक मंत्री, कांग्रेस कार्यकर्ता और प्रदेश की जनता चाहती है की सिंधिया प्रदेश अध्यक्ष बने।

ये भी पढ़ें- 25 साल से समाज को शिक्षित करने वाली शिक्षिका सीमा चतुर्वेदी होंगी र…

प्रभुराम चौधरी ने PCC अध्यक्ष को लेकर सज्जन वर्मा के बयान पर कहा की यह उनकी सोच है, पर सिंधिया अध्यक्ष बने तो कांग्रेस और मध्य प्रदेश को फायदा होगा ।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/VR6Y71QY18g” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>