30 हजार शिक्षकों पर कार्रवाई की तैयारी, 15 तक मांगा प्रतिवेदन, 9वीं में पढ़ने लायक नहीं 90 फीसदी छात्र

30 हजार शिक्षकों पर कार्रवाई की तैयारी, 15 तक मांगा प्रतिवेदन, 9वीं में पढ़ने लायक नहीं 90 फीसदी छात्र

  •  
  • Publish Date - August 22, 2019 / 03:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के तीस हजार शिक्षकों पर कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है। दरअसल ये कार्रवाई प्रदेश की बदहाल शिक्षा व्यवस्था को लेकर आयुक्त के एक पत्र के बाद की जा सकती है।

पढ़ें- दुर्ग किडनैपिंग केस, मौलिक के पिता के दोस्त के साथ 4 संदेही हिरासत में, जल्द होगा खुलासा

आयुक्त ने सभी डीईओ और जेडी को पत्र लिखा है। स्कूली छात्रों की पढ़ने की क्षमता को लेकर ये पत्र लिखा गया है। आयुक्त के मुताबिक मिडिल स्कूल के 90 फीसदी छात्र नौवीं कक्षा में पढ़ने लायक नहीं है। छात्रों के फिसड्डी साबित होने पर आयुक्त ने सभी डीईओ और जेडी को पत्र लिखकर शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

पढ़ें- गुजरात के सरक्रीक इलाके में पाक ने तैनात किए कमांडो, जानिए 

विभाग मध्य प्रदेश सिविल सेवा नियम के तहत पहली बार शिक्षकों पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। कार्रवाई के लिए 15 सितंबर तक प्रतिवेदन मांगा गया है।

बाघ ने गाय का किया शिकार, वीडियो वायरल