प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन की तैयारी तकरीबन पूरी, पोलियो डोज के जरिए किया जाएगा व्यवस्थाओं का परीक्षण
प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन की तैयारी तकरीबन पूरी, पोलियो डोज के जरिए किया जाएगा व्यवस्थाओं का परीक्षण
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन की तैयारी तकरीबन पूरी हो गई है। वैक्सीन के स्टोरेज वाले कोल्ड चेन पॉइंट टीकाकरण केंद्र के इतने पास रखे जाएंगे कि एक घंटे के भीतर वैक्सीन वहां पहुंचाई जा सकें। पूरे प्रदेश में इन कोल्ड चेन पॉइंट की संख्या फिलहाल 1214 है। इन पॉइंट के मामले में मध्यप्रदेश देश में दसवें नंबर पर है। जबकि वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या एक करोड़ से ज्यादा है। इसलिए 62 और पॉइंट बढ़ाए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- MP Ki Baat: ‘संन्यास’, बयान और सवाल! पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान के क्या हैं
17 जनवरी को नेशनल पल्स पोलियो डे है। केंद्र सरकार मध्यप्रदेश को एक करोड़ 42 लाख पोलियो डोज भेज रही है। ये डोज एक जनवरी को आ जाएंगे। मध्यप्रदेश का मानना है कि इससे तैयारियों का परीक्षण हो जाएगा। फिलहाल 24 हजार वैक्सीनेटर्स (टीकाकरण अमला) की ट्रेनिंग हो गई है।
ये भी पढ़ें- बड़ा झटकाः फिर महंगा हुआ गैस सिलेंडर, अब खर्च करने होंगे इतने रुपए
राज्य टीकाकरण अधिकारी संतोष शुक्ला ने बताया कि चुनाव में जिस तरह ब्लॉक स्तर पर मॉनिटरिंग होती है, ठीक उसी तरह हर ब्लॉक पर जोनल अधिकारी तैनात किए हैं।

Facebook



