राजपथ पर ककसार नृत्य की प्रस्तुति देने वाले छत्तीसगढ़ के कलाकारों से राष्ट्रपति कोविंद ने की मुलाकात, कहा- मोह लिया पूरे देश का मन

राजपथ पर ककसार नृत्य की प्रस्तुति देने वाले छत्तीसगढ़ के कलाकारों से राष्ट्रपति कोविंद ने की मुलाकात, कहा- मोह लिया पूरे देश का मन

राजपथ पर ककसार नृत्य की प्रस्तुति देने वाले छत्तीसगढ़ के कलाकारों से राष्ट्रपति कोविंद ने की मुलाकात, कहा- मोह लिया पूरे देश का मन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: January 28, 2020 3:02 am IST

रायपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को 71 वें गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर प्रस्तुति देने देशभर से दिल्ली आए कलाकारों से मुलकात की। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की ओर से ‘ककसार’ की नृत्य की प्रस्तुति देने वाले नारायणपुर के आदिवासी कलाकारों से भी मुलाकात की और उनकी जमकर सराहना की। राष्ट्रपति कोविंद ने मुलाकात के दौरान ली गई एक तस्वीर ट्विटर पर भी पोस्ट की है। कल राजपथ में निकली छत्तीसगढ़ की झांकी की तस्वीर को राष्ट्रपति के फेसबुक और ट्विटर अकॉउंट में भी पोस्ट हुई थी। छत्तीसगढ़ की झांकी को नेशनल मीडिया सहित पूरे देश से लोगों की जमकर तारीफ मिली है।

Read More: एक दिवसीय प्रवास पर आज छत्तीसगढ़ आएंगे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे चार राज्यों के मुख्यमंत्री

उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर निकलने वाली परेड के लिए देश के अलग-अलग राज्यों की झांकियों का चयन किया गया था, जिसमें छत्तीसगढ़ की झांकी ने राजपथ में झांकियों की अगुवाई की थी। छत्तीसगढ़ की झांकी के साथ नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के नृतक दल ने ‘ककसार’ नृत्य और लोक गीत की शानदार प्रस्तुति दी थी।

 ⁠

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने पूरी करवाई वीरता पुरस्कार प्राप्त बच्चों की ख्वाहिश, हैलीकॉप्टर में कराई सैर

छत्तीसगढ़ के कलाकारों ने मोह लिया देश का मन
कई राज्यों की झांकियों में छत्तीसगढ़ की झांकी पहले नंबर पर होने के साथ ही इस आकर्षक झांकी ने सभी वर्ग के लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था। सोशल मीडिया पर भी छत्तीसगढ़ की झांकी की तस्वीर पोस्ट करते हुए कई लोगों ने जमकर तारीफ की है।

Read More: नक्सली कमांडर पापाराव की जगह अब उसकी पत्नी की मौत की खबर, बीजापुर मुठभेड़ में उर्मिला की हुई थी मौत !


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"