बढ़ सकते हैं जमीनों के दाम, पंजीयन विभाग की बैठक में हुआ फैसला | Prices of land may increase, decision taken in registration department meeting

बढ़ सकते हैं जमीनों के दाम, पंजीयन विभाग की बैठक में हुआ फैसला

बढ़ सकते हैं जमीनों के दाम, पंजीयन विभाग की बैठक में हुआ फैसला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : March 13, 2021/1:38 pm IST

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में जमीनों के दाम बढ़ सकते है। शनिवार को हुई जिला मुल्याकंन समीति की बैठक में जमीनों की गाइडलाइन पर 18.2 फिसदी बढ़ोत्तरी की प्रस्ताव पास किया गया है। जिस पर 17 मार्च तक दावे आपत्ती लिए जाएंगे। दावे आपत्ती के निराकरण के बाद आगामी वित्तीय वर्ष में नई दरें लागू की जा सकती है। 

Read More News: गोल्ड लोन घोटाले में मुख्य आरोपी SBI कैशियर राजीव पालीवाल का निधन, बैंक में रखे 15 किलो सोने की हेराफेरी में था

अधिकारियों का कहना है, कि इंदौर जिले में कृषि,आवासीय और व्यवसायिक जमीनों का मुल्याकंन किया गया है। पिछले 5 सालों से गाइडलाइन में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। लेकिन अब देखा जा रहा है, कि जिले में रियल स्टेट का कारोबार बड़ रहा है। वहीं,ज्यादातर रजिस्ट्रियां बाजार मूल्य से हो रही है।

Read More News: भाजपा नेता पहुंचा सलाखों के पीछे, महिला की अश्लील तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल करने का आरोपी, रायपुर पुलिस की कार्रवाई 

लिहाजा, गाइड लाइन को बढ़ाने का प्रस्ताव पास किया गया है। हालाकि,इस पर दावे आपत्तियां ली जा रही है। इसके बाद ही आगे का फैसला लिया जाएगा। आगामी दिनों में जिला मल्यांकन समीति की और भी बैठकें होंगी।

 
Flowers