प्रतिभा गर्ग के समर्थन में निजी डाॅक्टरों का अनिश्चितकालीन हड़ताल, गर्भपात कराने के आरोप में पुलिस ने लिया था हिरासत में

प्रतिभा गर्ग के समर्थन में निजी डाॅक्टरों का अनिश्चितकालीन हड़ताल, गर्भपात कराने के आरोप में पुलिस ने लिया था हिरासत में

प्रतिभा गर्ग के समर्थन में निजी डाॅक्टरों का अनिश्चितकालीन हड़ताल, गर्भपात कराने के आरोप में पुलिस ने लिया था हिरासत में
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: June 29, 2019 4:46 pm IST

ग्वालियरः गर्भपात के आरोप में महिला डाॅक्टर की गिरफ्तारी का मामला गरमाते हुए नजर आ रहा है। शहर के सभी गैर सरकारी डाॅक्टरों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। डाॅक्टरों ने आईएमए के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है। वहीं, जुड़ा, नर्सिंग, मेडिकल ऑफिसर ने भी प्रदर्शन कर रहे डाॅक्टरों को अपना समर्थन दिया है। प्रदर्शन कर रहे डाॅक्टरों का कहना है कि प्रदर्शन के दौरान वे सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं ही प्रदान करेंगे। डाॅक्टरों ने डिप्टी कलेक्टर दीपशिखा को सस्पेंड करने की मांग की है। बता दें कि डिप्टी कलेक्टर दीपशिखा ने शनिवार को मरीज बनकर स्टींग आॅपरेशन कर महिला डाॅक्टर प्रतिभा गर्ग को गर्भपात के आरोप में गिरफ्तार किया था।

Read More: मंगलसूत्र पहनकर शपथ लेने वाली TMC सांसद नुसरत जहां के खिलाफ जारी हुआ फतवा, प्रज्ञा ठाकुर ने दिया ये जवाब

इससे पहले डाॅक्टरों ने प्रतिभा गर्ग की गिरफ्तारी को लेकर जिला प्रशासन के सामने जमकर हंगामा किया था, जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया था। वहीं प्रशासन गिरफ्तारी से पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रही है। प्रशासन का कहना है कि डाॅ प्रतिभा गर्ग को गिरफ्तार ही नहीं किया गया। बताया जा रहा है पुलिस ने डाॅ प्रतिभा को लगभग 10 घंटे तक हिरात में लेकर पूछताछ की है। साथ ही जिला प्रशासन ने यह भी कहा है कि जांच के बाद आरोपी डाॅक्टर पर कार्रवाई की जाएगी।

 ⁠

Read More: Watch Video: वृद्धाश्रम का उद्घाटन कर मंत्री कवासी लखमा ने कही ऐसी बात, सुनकर नम हो गई लोगों की आंखें

गौरतलब है कि शनिवार को कलेक्टर ने डिप्टी कलेक्टर दीप शिखा को खुद मरीज बनकर शहर के गोविंदपुरी में चलने वाले प्रयास नर्सिंग होम में भेजा था। इस दौरान उनकी मुलाकत जयारोग्य अस्पताल की गायनिक में एसोसियेट प्रोफेसर डॉ प्रतिभा गर्ग और उनके पति डॉ प्रवीण गर्ग से मुलाकत हुई। दीप शिखा ने अपने आपको गर्भवती बताकर अबॉर्शन कराने की बात कही थी। ऐसा कहा जा रहा है कि महिला डॉक्टर के बीच इस पर सहमती बन गई थी, लेकिन इस पूरे घटनाक्रम का डिप्टी कलेक्टर ने स्टिंग ऑपरेशन कर लिया। इस घटना के बाद पुलिस ने डाॅ प्रतिभा और उनक ेपति को हिरासत ले ली थी।


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"