‘दो बूंद जिंदगी’ की खुराक पिलाने का लक्ष्य, प्रदेश में 7 से 9 अप्रैल तक पल्स पोलियो अभियान
'दो बूंद जिंदगी' की खुराक पिलाने का लक्ष्य, प्रदेश में 7 से 9 अप्रैल तक पल्स पोलियो अभियान
भोपाल। ‘दो बूंद जिंदगी” की लक्ष्य के तहत मध्यप्रदेश में 7 से 9 अप्रैल तक एक चरण में पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। वहीं इस बार के इस अभियान में एक करोड़ 13 लाख बच्चों को ‘दो बूंद जिंदगी” की खुराक पिलाने का लक्ष्य बनाया गया है। जिसके लिए तैयारियां की जा रही है।
ये भी पढ़ें:कांग्रेस ने जारी की लोकसभा उम्मीदवारों की एक और सूची, 6 राज्यों के 20 प्रत्याशियों का ऐलान
इस बार इसके लिए प्रदेश में 45 हजार 431 बूथ स्थापित किये जाएंगे। प्रदेश में 90 हजार 861 टीम और 9 हजार 86 सुपरवाइजर के साथ पहुंच विहीन इलाकों में मोबाइल दल और हाट-बाजार, एयर पोस्ट, रेलवे, बस स्टैंड समेत सरकारी अस्पतालों में ट्रांजिट बूथ स्थापित किये जा रहे हैं। पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए कम से कम 80 प्रतिशत पल्स पोलियो बूथ कवरेज को सुनिश्चित करने के लिये सभी जिलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही आशा कार्यकर्ताएं आम लोगों के घरों में जाकर 0-5 साल तक के बच्चों की सूची तैयार करेंगे। और इसके बाद 7 अप्रैल को पास की आंगनवाड़ी में पोलियो बूथ पर बच्चों को लाकर ‘दो बूंद जिंदगी” की खुराक पिलाएंगे।
ये भी पढ़ें:बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में दिनदहाड़े हुई फायरिंग, बदमाशों ने एमसीए के छात्रा को मारी गोली
राज्य-स्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक में निर्देश दिया गया है कि कि ”पोलियो रविवार” 7 अप्रैल के सफल संचालन के लिए प्रदेश के सभी आंगनवाड़ी एवं शालाओं में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक अभियान संचालित करने के पूर्व 5 और 6 अप्रैल को बूथ स्थल के ग्राम/वार्ड में प्रभात फेरी और जन-जागृति रैली निकाली जाए। बूथ की पहचान कायम करने के लिये बूथ टीम के लीडर पीले रंग का एक बैनर एवं एक पोस्टर अवश्य लगाएं। बता दें कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान में अभी भी पोलियो केसेस पाये जाने के कारण देश में पोलियो का खतरा बढ़ा है जिसको लेकर प्रदेश में बड़ा फैसला लिया गया है।

Facebook



