Watch Live: राष्ट्रीय आदिवसी नृत्य महोत्सव में शामिल होने रायपुर पहुंचे राहुल गांधी, सीएम भूपेश बघेल ने किया स्वागत

Watch Live: राष्ट्रीय आदिवसी नृत्य महोत्सव में शामिल होने रायपुर पहुंचे राहुल गांधी, सीएम भूपेश बघेल ने किया स्वागत

  •  
  • Publish Date - December 27, 2019 / 03:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

रायपुर: तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवसी नृत्य महोत्सव का आज भव्य आगाज होगा। इस कार्यक्रम का शुभारंभ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शुक्रवार सुबह राहुल गांधी रायपुर पहुंचे। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने उनका को स्वागत किया। एयरपोर्ट पर राहुल गांधी के स्वागत के लिए भूपेश बघेल ​सहित कांग्रेस नेताओं का पूरा दल पहुंचा था।

Read More: बेमौसम बारिश के बाद छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड, पेंड्रा में 4 डिग्री तक पहुंचा तापमान

तीन दिवसीय इस नृत्य महोत्सव में देश के 25 राज्य एवं केन्द्रशासित प्रदेशों के साथ ही 6 देशों के लगभग 1350 से अधिक प्रतिभागी अपनी जनजातीय कला संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे। आयोजन में बेलारूस, युगांडा, थाईलैण्ड, श्रीलंका, मालद्वीप, बांग्लादेश सहित छः देशों के आदिवासी कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इस महोत्सव में 39 जनजातीय प्रतिभागी दल 4 विभिन्न विधाओं में 43 से अधिक नृत्य शैलियों का प्रदर्शन करेंगे।

Read More: तीन पार्षदों ने थामा कांग्रेस का हाथ, अब शहर सरकार बनाने के लिए 5 और सदस्यों की आवश्यकता

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार शाम राजधानी रायपुर स्थित साईंस कॉलेज मैदान पहुंचकर वहां 27 से 29 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की तैयारी का विस्तार से जायजा लिया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि एवं पशुपालन मंत्री रविन्द्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम तथा खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत भी साथ थे।

Read More: चिकित्सा शिक्षा विभाग की 2136 सीटों पर 27 दिसंबर से करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन, 31 दिसंबर तक होगा सीटों का आवंटन