रायपुर: कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ में हड़कंप मचा हुआ है। हालात पर काबू पाने के लिए प्रशासन अधिक संक्रमण वाले इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। साथ ही प्रदेश के कई जिलों में धारा 144 लागू कर दिया गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि कोरोना संक्रमण के चलते निगम की सामान्य सभा स्थगित कर दी गई है और निगम का बजट भी पेश नहीं किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार महापौर एजाज ढेबर ने गुरुवार को कांग्रेस पार्षदों की बैठक बुलाई थी। बैठक में यह फैसला लिया गया है कि कोरोना संक्रमण के चलते इस साल भी निगम का बजट पेश नहीं किया जाएगा। साथ ही सामान्य सभा स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि कोरोना के चलते पिछले साल भी निगम का बजट पेश नहीं किया गया था।