बिलासपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने धमकी, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा जवानों की तैनाती
बिलासपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने धमकी, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा जवानों की तैनाती
बिलासपुर: एसईसीआर के मुख्यालय बिलासपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की खबर है। जिसको लेकर जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने स्टेशन में चौकसी बढ़ा दी है। डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते के जरिए स्टेशन के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है।
बताया जा रहा है, आरपीएफ के ट्वीटर हैंडल में ये धमकी दी गई है, जिसमें स्टेशन को बम से उड़ाने का जिक्र है। हालांकि रेलवे के आला अधिकारी मामले को लेकर अब तक सामने नहीं आए हैं। लेकिन जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी है। ट्रेनों में भी सुरक्षा को लेकर सर्च व अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। धमकी देने वाले का भी पता लगाया जा रहा है।
Read More: कैबिनेट और खेल विकास प्राधिकरण की बैठक 30 जनवरी को, सीएम आवास पर होगी विस्तार से चर्चा
गौरतलब है कि पहले भी स्टेशन मास्टर को पत्र के जरिए स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। ये तीसरी बार है रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी मिली है।

Facebook



