10वीं से स्नातक पास युवाओं को मिलेगी नौकरी, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन

10वीं से स्नातक पास युवाओं को मिलेगी नौकरी, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन

  •  
  • Publish Date - March 5, 2021 / 12:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

बड़वानी: शिक्षित बेरोजगारो को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु जनपद पंचायत सेंधवा के कृषि उपज मण्डी परिसर में 9 मार्च को तथा जनपद पंचायत कार्यालय परिसर ठीकरी में 10 मार्च को रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा।

Read More: खनन माफियाओं के खिलाफ खनिज विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अवैध उत्खनन में लगे 20 वाहनों को किया राजसात

कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस मेले में आने वाली प्रायवेट कम्पनियों के पदाधिकारियों से सम्पर्क कर, रोजगार मेला में आना सुनिश्चित कराया जाये। जिससे जिले के अधिक से अधिक युवा इस रोजगार मेले का लाभ प्राप्त कर सके।

Read More: धान की नीलामी को लेकर मंत्रिमंडल उपसमिति की बैठक ख़त्म, मंत्री अकबर ने कहा समीक्षा कर तय किया जाएगा धान का उचित रेट

जिला रोजगार अधिकारी टीएस डूडवे ने बताया कि इन रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित होकर सेल्स आफिसर, बीमा सलाहकार, सुरक्षा गार्ड, मशीन आपरेटर, ट्रेनी टेक्नीशियन के रूप में युवाओं का चयन साक्षात्कार के पश्चात करेंगी। इच्छुक युवा अपने मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्रों एवं उसकी छायाप्रति जाति, रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 3 स्वयं के पासपोर्ट फोटो के साथ उपस्थित हो सकते है।

Read More: महिला जनपद सदस्य से अभद्र व्यवहार करना CEO को पड़ा भारी, कोर्ट के आदेश के बाद मामला दर्ज