राहत भरी खबर : छत्तीसगढ़ में कम हुई कोरोना संक्रमण की रफ्तार, रायपुर में भी पॉजिटिव दर में आई गिरावट

राहत भरी खबर : छत्तीसगढ़ में कम हुई कोरोना संक्रमण की रफ्तार, रायपुर में भी पॉजिटिव दर में आई गिरावट

  •  
  • Publish Date - May 3, 2021 / 04:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। प्रदेश में पिछले एक सप्ताह (25 अप्रैल से 1 मई) में कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या इस दौरान मिले पॉजिटिव मरीजों की संख्या से अधिक है। पिछले सात दिनों में प्रदेश भर में 93 हजार 476 लोगों ने कोविड-19 को मात दी है।

Read More News: ममता बनर्जी को हराने वाले सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला, टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया हमले का आरोप

वहीं इस दौरान संक्रमित पाए गए मरीजों की कुल संख्या 92 हजार 240 है। इनमें से 6721 मरीज कोविड अस्पतालों व कोविड केयर सेंटर्स में और 86 हजार 755 होम आइसोलेशन में स्वस्थ हुए हैं। इस दौरान कोरोनामुक्त हुए मरीजों में से 93 प्रतिशत ने होम आइसोलेशन में उपचार लेकर इसे मात दी है। बीते सप्ताह प्रदेश में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 101 प्रतिशत रही है।

Read More News: आखिरकार अनिल साहनी ने तोड़ दिया दम, शिवराज मामा से लगाई थी मदद की गुहार

रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, बलौदाबाजार और जशपुर की हालत सुधरी

कोरोना के बढ़ते मामलों पर ठहराव देखने को मिल रहा है। शुरूआत में जिन जिलों में तेजी से संक्रमित मरीज मिल रहे थे, उन जिलों में संक्रमण की दर में कमी आई है। रायपुर समेत राजनांदगांव, दुर्ग, बलौदाबाजार, जशपुर में हालत में सुधार हुआ है। हालांकि अभी भी सबसे ज्यादा मामले रायपुर में मिल रहे हैं। राजधानी में कोविड पॉजिटिव दर में 29 प्रतिशत की गिरावट हुई है।

Read More News: दमोह उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीवार अजय टंडन ने मारी बाजी, हार के बाद राहुल लोधी ने जयंत मलैया पर लगाया भीतरघात

प्रदेश में रिकवरी रेट 82.5 प्रतिशत

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शुरुआत के बाद से अब तक पॉजिटिव पाए गए सात लाख 44 हजार 602 लोगों में से छह लाख 14 हजार 693 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें से चार लाख 88 हजार 988 होम आइसोलेशन में और एक लाख 25 हजार 705 मरीज विभिन्न अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर्स में इलाज के बाद ठीक हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश की रिकवरी दर 82.5 प्रतिशत है।

Read More News: सीएम बघेल ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के सभी विजेताओं को दी बधाई, कहा- हमें इस बात का गर्व है कि योद्धा की तरह लड़े