जिले में जारी है बचाव एवं राहत कार्य, एक और गर्भवती महिला को रेस्क्यू कर SDRF ने पहुंचाया अस्पताल

जिले में जारी है बचाव एवं राहत कार्य, एक और गर्भवती महिला को रेस्क्यू कर SDRF ने पहुंचाया अस्पताल

जिले में जारी है बचाव एवं राहत कार्य, एक और गर्भवती महिला को रेस्क्यू कर SDRF ने पहुंचाया अस्पताल
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: August 20, 2020 1:23 pm IST

बीजापुर। जिले में जारी अनवरत बारिश के कारण नदी-नाले ऊफान पर हैं, इसे मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सत्त निगरानी रखे जाने सहित बाढ़ आपदा बचाव दल को तैनात किया गया है। जिले में 20 अगस्त को एसडीआरएफ के बचाव दल ने भैरमगढ़ तहसील अंतर्गत केतुलनार के मरकट्टी नदी में बाढ़ का पानी अधिक होने के फलस्वरूप केतुलनार निवासी गर्भवती महिला बसंती कश्यप पति रतन कश्यप को मोटर बोट से नदी पार कराया और उसे अस्पताल भिजवाया।

Read More News: जीभ लपलपाते टॉयलेट से निकला सांप, शख्स के उड़ गए होश.. वीडियो वायरल

जिला सेनानी नगर सेना संजय गुप्ता ने बताया कि जिले में बाढ़ की स्थिति के मद्देनजर रखते हुए कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में एसडीआरएफ और नगर सेना की बचाव दल को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है। इस दौरान बचाव दलों ने 20 अगस्त को बाढ़ प्रभावित ईलाकों से तीन ग्रामीणों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला।

 ⁠

Read More News: सफाईकर्मियों के छुट्टी के दिन इंदौरियों ने थाम ली थी झाड़ू, मिनी मुंबई के सिर सजा स्वच्छता का ताज, सर्वेक्षण में लगातार चौंथी बार जीता चैंपियन का खिताब

बाढ़ बचाव दल ने भैरमगढ़ ईलाके के केतुलनार से गर्भवती महिला बसंती कश्यप सहित उसके पति रतन कश्यप और एक अन्य ग्रामीण बोदाराम कश्यप को रेस्क्यू कर नदी पार कराया। इस दौरान गर्भवती महिला के पैर में चोट को देखते हुए उसका प्राथमिक उपचार भी किया गया।

Read More News: छत्तीसगढ़ सबसे साफ राज्य, 25 हजार की जनसंख्या में पाटन सबसे स्वच्छ

 

वहीं उक्त गर्भवती महिला को एम्बुलेंस के जरिये अस्पताल भिजवाया गया। उन्होने बताया कि बाढ़ बचाव दलों द्वारा बाढ़ प्रभावित ईलाकों के ग्रामीणों को नदी-नाले और पुल-पुलिया में बाढ़ का पानी होने पर किसी भी स्थिति में पार नहीं करने की समझाईश दी जा रही है। वहीं ग्रामीणों को सतर्कता बरतने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होने बताया कि जिले में बाढ़ के हालात पर सत्त निगरानी रखी जा रही है और बाढ़ बचाव दलों को सजग रहने के निर्देश दिए गये हैं।

Read More News: अमेरिका की डेथ वैली ने गर्मी के तोड़े 107 साल के रिकॉर्ड, तापमान 130 डिग्री फॅरनहाइट


लेखक के बारे में