जिला किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति में बीजेपी नेताओं की नियुक्ति पर बवाल, सीएम ने कहा- शिकायत आएगी तो दिखवाएंगे | Ruckus over appointment of BJP leaders in District Juvenile Justice Board, Child Welfare Committee CM said - If complaint comes, we will show it

जिला किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति में बीजेपी नेताओं की नियुक्ति पर बवाल, सीएम ने कहा- शिकायत आएगी तो दिखवाएंगे

जिला किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति में बीजेपी नेताओं की नियुक्ति पर बवाल, सीएम ने कहा- शिकायत आएगी तो दिखवाएंगे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : November 7, 2020/9:44 am IST

रायपुर। जिला किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति में बीजेपी नेताओं की नियुक्ति मामले में कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने संज्ञान लिया है।

ये भी पढ़ें- पुलवामा में आत्मसमर्पण करने वाले आतंकी ने आतंकवाद को ”छलावा” करार…

नियुक्तियों पर CM भूपेश बघेल का बयान भी सामने आया है। सीएम ने कहा कि शिकायत आएगी तो दिखवाएंगे।

कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बोर्ड-समिति में BJP नेताओं की नियुक्ति का आरोप लगाया है। कांग्रेस के कई नेताओं ने ज़िला किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति में कई भाजपा नेताओं के नाम होने की बात कही है।

ये भी पढ़ें- ट्रेन सेवाओं को बहाल करने के लिये पंजाब सरकार से 100 फीसदी सुरक्षा …

कांग्रेसियों ने बताया कि पूर्व मंत्री रमशीला साहू की बहु श्रद्धारानी की  नियुक्ति की गई है। महासमुंद में BJP मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति हुई है। वहीं राजिम में BJP पार्षद की नियुक्ति की बात कांग्रेस नेताओं ने कही है।
<iframe src=”https://www.facebook.com/plugins/video.php?href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2FIBC24%2Fvideos%2F787004671864156%2F&show_text=0&width=560″ width=”560″ height=”315″ style=”border:none;overflow:hidden” scrolling=”no” frameborder=”0″ allowTransparency=”true” allowFullScreen=”true”></iframe>