सरदार पटेल की जयंती और इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि, कांग्रेस मनाएगी किसान अधिकार दिवस, केंद्र के कृषि कानून के खिलाफ करेगी सत्याग्रह

सरदार पटेल की जयंती और इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि, कांग्रेस मनाएगी किसान अधिकार दिवस, केंद्र के कृषि कानून के खिलाफ करेगी सत्याग्रह

  •  
  • Publish Date - October 31, 2020 / 01:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

 रायपुर। वल्लभ भाई पटेल की जयंती और इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस किसान अधिकार दिवस के रुप में मनाएगी । कांग्रेस आज केंद्र के कृषि कानून के खिलाफ सत्याग्रह भी करेगी।

ये भी पढ़ें- अर्थी पर सवार होकर नामांकन फार्म खरीदने पहुंचे उम्मीदवार, रामनाथ को…

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जंयती और इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर आज कांग्रेस किसान अधिकार दिवस के रूप में मनाने जा रही है। कांग्रेसी आज दोपहर 12 बजे से रायपुर घड़ी चौक स्थित अंबेडकर मूर्ति के नीचे बैठकर केन्द्र सरकार के कृषि सुधार कानून के विरोध में सत्याग्रह करेंगे। इस कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ कांग्रेसी उपस्थित रहेंगे।

ये भी पढ़ें- सैनिक स्कूलों में 2021-2022 से लागू होगा ओबीसी आरक्षण, 27 प्रतिशत स…

इससे पहले भी कांग्रेस केन्द्र सरकार के कृषि कानून के विरोध में राज्यव्यापी प्रदर्शन कर चुकी है। बता दें कि केंद्र सरकार के कृषि कानून के विरोध में कांग्रेसियों ने किसानों और आमजनों से हस्ताक्षर कराएं हैं। इस हस्ताक्षर अभियान को AICC राष्ट्रपति को सौंपेगी।