नेशनल हाइवे 343 पर अनियंत्रित होकर पलटी स्कॉर्पियो, मां-बेटे की मौत, एक ही परिवार के 6 घायल
नेशनल हाइवे 343 पर अनियंत्रित होकर पलटी स्कॉर्पियो, मां-बेटे की मौत, एक ही परिवार के 6 घायल
बलरामपुर: एनएच 343 पर राजपुर गांव के पास हुए दर्दनाक हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि सभी लोग एक ही परिवार के हैं और शादी समारोह से लौट रहे थे। हादसे से घायलों को उपचार के लिए राजपुर अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।
Read More: मातम में बदली शादी की खुशियां, ट्रक से भिड़ी बारातियों से भरी कार, तीन की मौत
मिली जानकारी के अनुसार एक परिवार अपने रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने गए थे। शादी से लौटते वक्त उनकी गाड़ी एनएच 343 पर अनियंत्रति होकर पलट गई। हादसे में स्कॉर्पियो में सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और मां-बेटे की मौत हो गई।

Facebook



