“तलाश गुमशुदा जनसेवक की”, ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ लगाए पोस्टरों को समर्थकों ने हटाया

"तलाश गुमशुदा जनसेवक की", ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ लगाए पोस्टरों को समर्थकों ने हटाया

“तलाश गुमशुदा जनसेवक की”, ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ लगाए पोस्टरों को समर्थकों ने हटाया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: May 24, 2020 7:36 am IST

ग्वालियर । कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया की गुमशुदगी के पोस्टर शहर में लगाए गए हैं। “तलाश गुमशुदा जनसेवक की”टाइटल के साथ कांग्रेसियों ने जगह-जगह पोस्टर लगाए हैं।

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर और केरल में ईद आज तो बाकी राज्यों में सोमवार को मनाई जाएगी

महल गेट के सामने की सड़कऔर चौराहों पर पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में ज्योतिरादित्य सिंधिया को तलाश कर लाने वाले को 5100 रु नगद इनाम देने का जिक्र किया गया है। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह राजावत ने ये पोस्टर लगवाए हैं।

 ⁠

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में मनरेगा ने दी ग्रामीणों को बड़ी राहत, रोजगार पाने में महिलाएं रहीं

आईबीसी 24 पर खबर प्रसारित होने के बाद बड़ी संख्या में सिंधिया समर्थक जय विलास महल पहुंचे और महल के बाहर लगे पोस्टर को समर्थकों ने हटा दिया है। बता दें कि सिंधिया के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद ही कुछ नेता कांग्रेस के प्रति अपनी ईमानदारी जताने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं।


लेखक के बारे में