सिर में फंसा तीर लेकर अस्पताल पहुंचा शेरसिंह, बदमाशों के चंगुल से पत्नी को छुड़ाने में हुआ घायल
सिर में फंसा तीर लेकर अस्पताल पहुंचा शेरसिंह, बदमाशों के चंगुल से पत्नी को छुड़ाने में हुआ घायल
इंदौर । मिनी मुंबई के एमवाय अस्पताल में एक ऐसा घायल पंहुचा जिसके सिर में तीर घुसा हुआ था । जानकारी के मुताबिक घायल की पत्नी को कुछ बदमाश अपहरण कर ले जा रहे थे, जब युवक ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने युवक पर तीर से हमला कर दिया।
ये भी पढ़ें- नवनियुक्त चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक पहुंचे राजभवन, शपथ ग्रहण समारोह में सीएम भी रहेंगे
घायल शेरसिंह मूल रूप से बड़वानी जिले के ग्राम बलखडी का रहने वाला है । परिजनों के अनुसार भारत और कन्हैया नाम के बदमाश शेरसिंह कि पत्नी को गलत नीयत से उठाकर ले जा रहे थे। शेरसिंह द्वारा पत्नी को छुड़ाने पर बदमाशों ने उसकी पिटाई कर दी।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुरू, 4 प्रमुख मुद्दों पर चर्चा जारी
बदमाशों ने ताबड़तोड़ अंदाज में तीर चलाए, एक तीर शेरसिंह के सिर में घुस गया । हमले के बाद बदमाश भाग निकले हैं। घायल को परिजन पहले बड़वानी ओर फिर इंदौर लेकर पहुंचे । जानकारी के मुताबिक डॉक्टर जल्द ही ऑपरेशन कर सिर में फंसा तीर निकालेंगे । मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है ।

Facebook



