शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, रेत खनन, परिवहन और भंडारण नीति में होगा बदलाव, संविदा नियुक्ति संबंधी नियमों को किया जाएगा निरस्त
शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, रेत खनन, परिवहन और भंडारण नीति में होगा बदलाव, संविदा नियुक्ति संबंधी नियमों को किया जाएगा निरस्त
भोपाल। मंत्रालय में आज सुबह 11 बजे शिवराज कैबिनेट की बैठक होगी। बैठक में मुख्यमंत्री कई अहम विषयों पर बड़े निर्णय लेंगे। जिसमें सरकार पूर्व सीएम कमलनाथ के फैसलों को बदल कर नया नियम लागू किया जाएगा। सरकार आज करीब डेढ दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों पर फैसला लेगी।
Read More News: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 19 कोरोना मरीजों की मौत, 1615 नए संक्रमितों की पुष्टि
जानकारी के अनुसार शिवराज कैबिनेट आज रेत खननए परिवहन और भंडारण नीति में बदलाव करेगी। नई नीति में खेतए नदी किनारे भंडारण करने पर चार्ज लगाया जाएगा। वहीं खनिज की बकाया वसूली के प्रावधान भी सख्त होंगे।
Read More News: घमासान! क्या राजनैतिक दलों मे किसानों का हमदर्द बनने की होड़ लगी है?
इसके अलावा सरकार बिजली कंपनियों को कर्ज लेने की गारंटी देगी। मध्यप्रदेश सिविल न्यायालय संशोधन विधेयक 2020 विधानसभा में पेश होगा। विधि विधायी विभाग में अतिरिक्त सचिव पद, संविदा नियुक्ति संबंधी नियमों को निरस्त किया जाएगा, जनसंपर्क विभाग में अस्थायी पद निरंतर जारी रहेंगे। डायल 100 सेवा कॉन्ट्रैक्ट में 6 महीने की वृद्धि होगी। कैबिनेट में डेढ दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों पर चर्चा होगी।
Read More News: #IBC24AgainstDrugs: ‘उड़ता रायपुर’…ड्रग्स का ‘होलसेल’ बाजार…! किसके संरक्षण में चल रहा है ड्रग्स का कारोबार?

Facebook



