शिवराज सिंह चौहान बोले- राष्ट्र की सेवा के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी को चुना, हृदय से स्वागत
शिवराज सिंह चौहान बोले- राष्ट्र की सेवा के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी को चुना, हृदय से स्वागत
भोपाल। मध्य प्रदेश में मचे सियासी उथल पुथले के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज बीजेपी में शामिल हो गया। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई। सदस्यता लेने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने खुशी जताते हुए कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया सबके साथ सबका विकास के मूल मंत्र के साथ राष्ट्र की सेवा के लिए भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।
Read More News: सिंधिया की घर वापसी हुई है, विश्वास दिलाता हूं वे पार्टी की मुख्यधारा में स्वतंत्र रूप से काम करेंगे- जेपी नड्डा
इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आते ही भ्रष्टाचार के नित नए रिकार्ड बनाए है। कांग्रेस ने बीजेपी के कई जनकल्याण कारी योजनाओं को बंद कर दिया। उन्होंने अपना एक भी वादे पूरे नहीं किए हैं।
Read More News: मुख्यमंत्री निवास के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और अमित शाह का पुतला फूंका, जताया विरोध
शिवराज ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया का हृदय से स्वागत है। आज मध्य प्रदेश बीजेपी परिवार उनका स्वागत करते हैं। पूरे देश में बीजेपी के सक्रियता का लाभ देश को मिलेगा। साथ उनके साथ मिलकर मध्य प्रदेश के विकास के लिए जनसेवा करेंगे।
Read More News: इंटरनेट सनसनी : खुद के शयन का वीडियो करें लाइव, एक रात में लाखों कमा रहे लोग
सिंधिया ने शुरू की नई पारी
सिंधिया ने 2002 अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। कांग्रेस की टिकट पर उन्होंने 2002 से लेकर 2014 तक लगातार चार बार सांसद चुने गए। वहीं अब कांग्रेस के साथ 18 साल रहने के बाद आज बीजेपी में शामिल होकर नई पारी की हैं।
Read More News: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने थामा भाजपा का दामन, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिलाई सदस्यता
सिंधिया ने कहा कि मेरे पिताजी और मुछे पिछले 18 साल में जो मिला है, उनमें पूरी श्रद्धा से देश की सेवा करने की कोशिश की। लेकिन मन व्यथित है चिंतित है। मैं आज पूरे विश्वास से कह सकता हूं कि आज जनसेवा का लक्ष्य कांग्रेस के माध्यम से नहीं हो सकती है। वर्तमान में जो कांग्रेस की स्थिति है वो पहले जैसे नहीं रही।

Facebook



