प्रेम प्रसंग में खुद को मारी गोली ! लॉ एजेंसी में कार्यरत युवक ने उठाया आत्मघाती कदम

प्रेम प्रसंग में खुद को मारी गोली ! लॉ एजेंसी में कार्यरत युवक ने उठाया आत्मघाती कदम

प्रेम प्रसंग में खुद को मारी गोली ! लॉ एजेंसी में कार्यरत युवक ने उठाया आत्मघाती कदम
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: January 7, 2020 12:45 pm IST

ग्वालियर । ठाटीपुर कॉलोनी में एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना स्थल पर एक देशी कट्टा भी पुलिस को मिला है। शंका है कि प्रेम प्रसंग के चलते रवि बंसल नामक इस युवक ने यह आत्मघाती कदम उठाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

ये भी पढ़ें- ऑनलाइन पॉर्न देखने का चस्का पड़ सकता है महंगा, ऐसे हो रही आपकी रिकॉ…

ग्वालियर की ठाटीपुर कॉलोनी के एम ब्लॉक में यह घटना हुई है, जहां रवि बंसल नाम के युवक ने देशी कट्टे से खुद को गोली मार ली । गोली सीने में लगी जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक ने कानून की पढ़ाईई की है और वह एलआईटी कंपनी में काम करता था। मृतक के बड़े भाई ने बताया कि घर में किसी तरह की कोई परेशानी या विवाद नही था।

 ⁠

ये भी पढ़ें- जेएनयू हिंसा: ‘फ्री कश्मीर’ के पोस्टर लहराने वाली इस लड़की ने जारी …

हादसे की जानकारी मिलने पर ठाटीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उसने घटना स्थल पर अपनी तफ्तीश शुरू की। वारदात स्थल पर मिले देशी कट्टे को उसने जब्त करने के साथ युवक का शव पीएम के लिये भेजा है। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक के सीने में गोली लगी है जो मौत का कारण बनी है। पुलिस के मुताबिक फिलहाल कुछ कहना जल्दबाजी होगी और जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।


लेखक के बारे में