बेटे-बहू ने बुजुर्ग महिला को निकाल दिया घर से, सोशल मीडिया पर मिली जानकारी तो IPS दीपांशु काबरा बोले- खाकी है न… पहुंचाया वृद्धाश्रम
बेटे-बहू ने बुजुर्ग महिला को निकाल दिया घर से, सोशल मीडिया पर मिली जानकारी तो IPS दीपांशु काबरा बोले- खाकी है न... पहुंचाया वृद्धाश्रम
रायपुर: कोरोना संक्रमण के इस दौर ने समाज के हर वर्ग को प्रभावित किया है। जहां एक ओर लोगों के अपने बिछड़ गए तो वहीं कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्हें अपनों ने बेघर कर दिया। ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर से सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग महिला को बेटे बहू ने घर से निकाल दिया। इसके बाद बुजुर्ग दो दिन तक सड़कों पर गुजार करती रही। वहीं, इस बात की जानकारी मिलते ही आईपीएस दीपांशु काबरा ने पुलिस की टीम भेजकर बुजुर्ग महिला को वृद्धाश्रम भिजवाया।
Read More: छत्तीसगढ़ राज्य को 900 से अधिक चिकित्सक इंटर्न मिले, कोरोना से लड़ाई में मिलेगी सहायता
दरअसल अमर द्विवेदी नाम के शख्स ने सोशल मीडिया पर बेसहारा बुजुर्ग की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था कि वृद्धा वेलफेयर सेंटर पुलिस लाइन, रायपुर में पिछले 2 दिन से रह रही हैं। पूछने पर उन्होंने बताया- ‘ट्रेन से रायपुर आई हूं, बेटे ने घर से निकाल दिया है। मैंने थोड़ी मदद की है, कृपया इन्हें वृद्धाश्रम या किसी अच्छी सेवा संस्था में जगह मिल जाए ऐसा प्रयास करें…इन्हें छत मिल जाए।
जानकारी के लिये शुक्रिया अमर।
— Anshuman Sharma (@anshuman_sunona) May 7, 2021
वहीं, अमर द्विवेदी के इस ट्वीट को IBC24 के Executive Editor अंशुमान शर्मा ने रिट्वीट करते हुए आईपीएस दीपांशु काबरा को टैग किया, जिसके बाद आईपीएस काबरा ने अपनी टीम भेजकर बुजुर्ग को वृद्धाश्रम भिजवाया।
Raed More: राजधानी में 31 मई तक शादी समारोह पर लगा प्रतिबंध, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश
वहीं, आईपीएस काबरा ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि बेटे ने घर से निकाल दिया तो क्या, #Khakhi है ना। कल अमर द्विवेदी ने ट्वीट कर बताया कि कैसे दादी मां को सड़क किनारे रहने को मजबूर हुईं। मैंने पुलिस टीम से संपर्क किया, आज उन्हें वृद्धाश्रम भेजा गया। आशा है उन्हें वहां पूरा प्यार, अपनापन औऱ सुकून मिले व बेटे को जल्द अपराधबोध हो।
बेटे ने घर से निकाल दिया तो क्या, #Khakhi है ना.
कल @amar_dwivedi ने ट्वीट कर बताया कि कैसे दादी माँ को सड़क किनारे रहने को मजबूर हुईं. मैंने पुलिस टीम से संपर्क किया. आज उन्हें वृद्धाश्रम भेजा गया.आशा है उन्हें वहां पूरा प्यार, अपनापन औऱ सुकून मिले व बेटे को जल्द अपराधबोध हो. pic.twitter.com/bHhsqeicUX
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) May 8, 2021

Facebook



