पीएल पुनिया पर कार्रवाई को लेकर कोर्ट जाने की श्रीचंद सुंदरानी की चेतावनी पर कांग्रेस नेता का पलटवार, कहा- पहले अपने गिरेबान में झांक लें

पीएल पुनिया पर कार्रवाई को लेकर कोर्ट जाने की श्रीचंद सुंदरानी की चेतावनी पर कांग्रेस नेता का पलटवार, कहा- पहले अपने गिरेबान में झांक लें

पीएल पुनिया पर कार्रवाई को लेकर कोर्ट जाने की श्रीचंद सुंदरानी की चेतावनी पर कांग्रेस नेता का पलटवार, कहा- पहले अपने गिरेबान में झांक लें
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: October 11, 2020 4:33 pm IST

रायपुर: प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब कोरोना नियमों को लेकर राजनीति होने लगी है। इस मामले को लेकर भाजपा-कांग्रेस के नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। जहां एक ओर भाजपा जिलाध्ययक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने प्रदेश सरकार को कार्रवाई करने की बात कहते हुए कोर्ट जाने की चेतावनी दी है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता राजेंद्र तिवारी ने उन्हें खुद के गिरेबान में पहले झंकने की नसीहत दी है। बता दें कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कल कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

Read More: #IBC24AgainstDrugs: ‘ड्रग्स’ केस से जुड़ते जा रहे होटल क्वींस क्लब में गोलीकांड और अवैध शराब पार्टी के तार, ड्रग्स लेकर जाने वाली लड़की का इंतजार

इस मामले को लेकर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा है कि प्रदेश सरकार पीएल पुनिया के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई करने का दम दिखाए। अगर सरकार कार्रवाई नहीं करेगी भाजपा कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी।

 ⁠

Read More: प्रदेश में आज 25 कोरोना पॉजिटिव की मौत, 1575 नए संक्रमितों की पुष्टि, 1985 मरीज हुए स्वस्थ

श्रीचंद सुंदरानी के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा है कि एक्शन लेने की बात कहने से पहले भाजपा नेता अपने गिरेबान में झांक लें। हम पूरा सोशल डिस्टेंसिंग और गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं। सुंदरानीजी अपने पदभार ग्रहण में आपने कितना सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा, पहले यह बताएं।

Read More: ‘देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान’, पिता ही बन गया हैवान, लूट ली नाबालिग बेटी की आबरू

गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आए हुए थे। इस दौरान वे चुनाव समिति की बैठक और किसान सम्मेलन में शामिल हुए थे। लेकिन कल देर शाम उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पीएल पुनिया का सैंपल जांच के लिए मेडिकल काॅलेज भेजा गया था, जहां उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। लेकिन रिपोर्ट आने के पहले वे शाम की फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो गए। उनके संक्रमित होने और सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होने की वजह से संपर्क में आने वालों में हड़कंप मच गया है।

Read More: भाजपा नेता सुंदरानी ने कहा, PL पुनिया के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत हो कार्रवाई, वरना कोर्ट जाएगी बीजेपी


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"