प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष के बीयर बार पर छापा, बार मालिक ने लगाया कैबिनेट मंत्री पर उपचुनाव के पहले दबाव बनाने का आरोप
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष के बीयर बार पर छापा, बार मालिक ने लगाया कैबिनेट मंत्री पर उपचुनाव के पहले दबाव बनाने का आरोप
सागर । प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष कमलेश साहू के गुजराती बाजार स्थित बीयर बार पर एसडीएम सहित प्रशासन की टीम ने छापा मारा और बार से शराब का स्टॉक जब्त किया है। इस मामले में बार मालिक कमलेश साहू ने आरोप लगाया है कि बंद बार की सील तोड़कर प्रशासन ने मंत्री गोविंद राजपूत के इशारे पर यह कार्रवाई की है। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले सुरखी जनसंपर्क के दौरान गोविंद राजपूत को कमलेश साहू ने चुनौती दी थी, कमलेश साहू, सुरखी से कांग्रेस टिकिट के दावेदार भी हैं।
ये भी पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल ने शेयर की अपने गांव के खेतों और फसलों की तस्वीर, कहा-
बता दें कि सुरखी उपचुनाव को लेकर माहौल गरमाता जा रहा है। यहां भाजपा की तरफ से परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत का नाम लगभग तय है,वहीं कांग्रेस से टिकिट के दावेदारों की सुरखी की गलियों में दस्तक जारी है। इसी के चलते दो दिन पहले प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष कमलेश साहू द्वारा सुरखी में जनसंपर्क के दौरान दिए गए एक भाषण का वीडियो वायरल हुआ था । भाषण में कमलेश साहू गोविंद राजपूत को चुनौती देते नजर आए थे।
इस छापा के संबंध में कमलेश साहू ने कहा कि कोरोना लॉक डाउन के चलते बीयर बार तीन महीने से बंद है, जिसे आबकारी विभाग ने ही सील लगाकर बंद किया था और सील तोड़ कर वह शराब जब्त की जो तीन महीने से बार में रखी हुई है।
ये भी पढ़ें- पुलिस विभाग में बंपर तबादले, सूची में 18 सहायक उपनिरीक्षक 22 प्रधान आरक्षक तथा 40
दूसरी तरफ एसडीएम संतोष चंदेल ने कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बार सामने से सील बंद है, लेकिन बैक डोर से धंधा चालू था, लोग यहां बैठ कर शराब पीते पाए गए हैं। बार में छापेमार कार्रवाई के दौरान आबकारी के साथ ही खाद्य विभाग का अमला भी मौजूद था। खाद्य विभाग ने होटल के किचिन में घरेलू गैस सिलेंडर उपयोग करने का मामला बनाया है। एसडीएम चंदेल ने बताया कि शनिवार और रविवार को सागर में टोटल लॉक डाउन है, जिसके उल्लंघन सहित आबकारी और खाद्य विभाग के नियमों के उल्लंघन के तहत बार मालिक कमलेश साहू पर केस दर्ज किया गया है।

Facebook



