दैनिक वेतन भोगियों को बड़ी राहत की तैयारी, नगरीय प्रशासन तैयार कर रहा प्रस्ताव

दैनिक वेतन भोगियों को बड़ी राहत की तैयारी, नगरीय प्रशासन तैयार कर रहा प्रस्ताव

दैनिक वेतन भोगियों को  बड़ी राहत की तैयारी, नगरीय प्रशासन तैयार कर रहा प्रस्ताव
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: February 11, 2020 3:38 am IST

भोपाल। प्रदेश के नगरीय निकायों के करीब 40 हजार दैनिक वेतन भोगियों व सफाई कर्मचारियों का विनियमितीकरण किया जाएगा। .साल 2007 से 2016 तक के कर्मचारियों को इससे फायदा मिलेगा। विनियमितीकरण के बाद इन कर्मचारियों के वेतन-भत्ते बढ़ जाएंगे और उन्हें हर महीने तीन से साढ़े तीन हजार रुपए का लाभ मिलेगा। अवकाश, ग्रेच्युटी, सेवानिवृत्ति की सुविधाएं बढ़ जाएंगी।

ये भी पढ़ें- बेरोजगार युवक ने बेटा-बेटी को मौत के घाट उतारकर की खुदकुशी, बच्चों …

इनके साथ सामुदायिक संगठकों के विनियमितीकरण का प्रस्ताव भी कैबिनेट में आएगा। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने सोमवार को मध्यप्रदेश नगर निगम-नगर पालिका कर्मचारी संघ के कर्मचारियों के साथ बैठक में में दैवेभो के विनियमितीकरण की बात कही है। निकायों के स्थापना व्यय को भी 65 से बढ़ाकर 70 फीसदी किया जा सकता है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- शाहीन बाग प्रदर्शन मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को भेजा …

जयवर्धन सिंह ने दैनिक वेतन भोगियों कर्मचारियों की बैठक में कहा कि निकायों के सभी रिक्त पदों की पूर्ति की जाएगी। कर्मचारियों की रिटायरमेंट की आयु बढ़ाने, राष्ट्रीय पेंशन स्कीम का लाभ, अवकाश 290 से बढ़ाकर 340 दिन करने, सेवा समाप्ति और ईपीएफ के बारे में सकारात्मक निर्णय लिए जल्द ही लिए जाएंगे।


लेखक के बारे में