बयान, बवाल FIR घमासान..नॉन स्टाप ! कोरोना से मौत के आंकड़ों पर जारी है सियासत
बयान, बवाल FIR घमासान..नॉन स्टाप ! कोरोना से मौत के आंकड़ों पर जारी है सियासत
भोपाल। कोरोना…ब्लैक फंगस…व्हाइट फंगस…धीरे धीरे महामारी अपना रुप बदल रही है। जाहिर है उन सभी के लिए अलग अलग संसाधन भी जुटाए जा रहे हैं। लेकिन महामारी भले ही रुप बदले लेकिन नेताओं का रवैया नहीं बदलता है। मध्यप्रदेश में भी कुछ ऐसे ही हालात है जहां संक्रमण काल में बयानों की बाढ़ और सियासत ऐसी कि कोरोना से लड़ाई पीछे छूट गई है।
ये मध्यप्रदेश में कोरोना पीछे रह गया और सियासत आगे है। हालात ये है कि जिस वक्त दोनों प्रमुख पार्टियों को आम जनता के बीच राहत के लिए काम करना चाहिए, ऐसे समय कांग्रेस-बीजेपी की तरफ से बयानों का ऐसा सिलसिला शुरु हुआ जैसे चुनावी माहौल है।
Read More News: कश्मीर और फलस्तीन के लिए गिरा दो परमाणु बम.. पाकिस्तानी संसद में सांसद
मामले की शुरुआत कमलनाथ के उन आरोपों के बाद हुई जिसमें उन्होंने सरकार पर मौत के आंकड़े छुपाने की बात के साथ-साथ कोरोना वायरस के नए वेरियंट शब्द का इस्तेमाल किया, जिसे लेकर बीजेपी आक्रमक हो गई और रविवार रात को जब कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई तो कांग्रेस को अपनी सियासत चमकाने के मौका मिल गया। पूरे प्रदेश में प्रदर्शन और धरने हुए, वैसे बीजेपी लगातार कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप लगा रही है।
वैसे संक्रमण पर सियासत सिर्फ एक पार्टी की तरफ से नहीं हो रही है। कांग्रेस जहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ FIR के विरोध में प्रदर्शन कर रही है वहीं बीजेपी के नेता कमलनाथ के खिलाफ केस दर्ज करवाने की मांग कर रहे हैं। जमीन पर सियासत के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता कुछ ज्यादा सक्रिय है।
Read More News: दुल्हन की सूखी नहीं थी हाथ की मेंहदी, कोरोना से हुई युवक की हुई मौत, शादी के दौरान हुआ था संक्रमित !
सवाल ये है कि पार्टियों को..
क्या कोरोना से निपटना जरुरी है या अपनी सियासत चमकाना…?
क्या प्रदेश में संक्रमण पर भारी हो गई है सियासत….?
आम आदमी से ज्यादा नेताओं को पार्टी के एजेंडे की फिक्र है..?
आखिर नेताओं की जुबानी जंग से क्या हासिल होगा …?
जितनी ताकत एक दूसरे को कोसने में नेता लगा रहे हैं क्या उसकी जगह कुछ सकारात्मक काम नहीं हो सकता ?
ये सही है कि कि कमलनाथ के सरकार पर आरोप लगाने और उन पर एफआईआर होने के बाद कांग्रेस की सक्रियता बढ़ गई है।
सरकार इस वक्त अनलॉक की तैयारी में है…क्राइसिस मैनेजमेंट की टीम के साथ लगातार चर्चा करके मुख्यमंत्री इस कोशिश में है कि प्रदेश को कैसे खोला जाए…..लेकिन इन सबके बीच हो रही सियासत आम आदमी को हैरान तो करती ही है ।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/DV7uQuQ5VKk” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

Facebook



