तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेरा, कई घर गिरे- घंटों गुल रही बिजली

तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेरा, कई घर गिरे- घंटों गुल रही बिजली

तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेरा, कई घर गिरे- घंटों गुल रही बिजली
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: April 26, 2020 4:30 am IST

सिंगरौली । जिले में शनिवार रात तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई । इस दौरान ओलावृष्टि भी हुई है । शनिवार शाम से ही मौसम का रुख बदलता दिख रहा था। आसमान पर बादलों का घेरा काफी तेजी से बढ़ा, शाम होने के पहले ही लोगों को रात का अंधेरा नजर आने लगा था। मौसम के इस बदलाव के कारण शनिवार शाम से ही सिंगरौली जिले में जमकर तेज बारिश शुरु हो गई। कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ ओले भी गिरे हैं, इस दौरान कई कच्चे घर भी जमींदोज हो गए हैं।

ये भी पढ़ें- भाजपा विधायक ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां, बैठक के नाम पर ह…

ग्रामीण इलाकों में तेज हवाओं के कारण पेड़ भी गिर गए, तेज आंधी -तूफान में शहर और ग्रामीण इलाकों की लाइट भी घंटों गुल रही। जिला मुख्यालय के अलावा ग्रामीण इलाकों में बारिश की वजह से देर रात तक भी बिजली सप्लाई चालू नहीं हो सकी।

 ⁠

ये भी पढ़ें- सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, एनकाउंटर में मारे गए दो आतंकी, एक सहयोगी…

मौसम विभाग की मानें तो सिंगरौली में हुए अभी 2 दिन और इसी तरह का मौसम बना रहेगा। भारी बारिश की वजह से खेतों में कटी रखी फसल भीग गई है। जिला प्रशासन ने जल्द सर्वे कराने का की बात कही है।


लेखक के बारे में