ट्यूशन जाते समय नाबालिग के साथ छेड़छाड़, आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

ट्यूशन जाते समय नाबालिग के साथ छेड़छाड़, आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

ट्यूशन जाते समय नाबालिग के साथ छेड़छाड़, आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: March 12, 2020 2:12 am IST

रायपुर । राजेन्द्र नगर थाना इलाके में एक नाबालिग के साथ ट्यूशन आने- जाने के दौरान रास्ता रोककर छेड़छाड का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा पर अमित शाह ने दिया सदन में जवाब, कहा 300 से अधिक लोग …

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 8वीं क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग बच्ची अपनी सहलियों के साथ ट्यूशन जाती थी, इसी दौरान पिछले कई दिनो से फुंडहर निवासी 28 वर्षीय आरोपी प्रियेश गुप्ता उसका पीछा कर अश्लील कमेंट पास करता था । जिसे नाबालिग नजर अंदाज कर रही थी ।

 ⁠

ये भी पढ़ें- सिंधिया के भाजपा प्रवेश पर मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- उन्हें बहुत समझ…

लेकिन बुधवार देर रात आरोपी ने घर के पास नाबालिग का हाथ पकड़कर अपनी बाइक पर बैठाने की कोशिश की। नाबालिग ने इसका विरोध किया और किसी तरह घर आ गई। उसने सारा माजरा अपनी मां को बताया और फिर थाने में शिकायत की गई। जिसके बाद पुलिस ने छेड़छाड और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्जकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


लेखक के बारे में