छत्तीसगढ़ में हर दिन बढ़ रहा तापमान, बिलासपुर सबसे ज्यादा गर्म

छत्तीसगढ़ में हर दिन बढ़ रहा तापमान, बिलासपुर सबसे ज्यादा गर्म

  •  
  • Publish Date - April 26, 2019 / 08:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

रायपुर। प्रदेश भर में तापमान में बढ़ोत्तरी लगातार जारी है। राजधानी रायपुर में पारा 42 डिग्री पहुंच गया है । बीते दिन राज्य का सबसे गर्म शहर बिलासपुर में रहा जहां पारा 43 डिग्री के पार पहुंच गया। प्रदेश के कई इलाकों में तेज गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि छत्तीसगढ़ में आने वाले दो दिनों में पारा दो डिग्री चढ़कर 44 के पार जाएगा ।

ये भी पढ़ें- भाजपा कार्यालय को नक्सलियों ने बम से उड़ाया, पर्चे छोड़कर राफेल, मा…

मौसम विभाग ने इसे लू की शुरुआत बताया है,पारा 44 डिग्री पार करते ही लू का अलर्ट जारी कर दिया जाएगा। वहीं बढ़ते तापमान के साथ लू से बचने के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही व्यवस्था कर ली है। जिला अस्पतालों में मरीजों को लू से बचने की सलाह दी जा रही है। वहीं मरीजों के उपचार के लिए स्पेशल प्री हाइड्रेशन थैरेपी वार्ड बनाया गया है । गर्मी सीजन से जुड़ी बीमारियों से बचाव के लिए दवाइयों का भरपूर स्टॉक रखा गया है। लू से पीड़ित मरीजों के उपचार के लिए जिला अस्पताल ने तत्काल उपचार की व्यवस्था की है।