धान खरीदी की चौथी किस्त 21 मार्च से पहले, बजट सत्र के दौरान सदन में सीएम भूपेश बघेल ने किया ऐलान

धान खरीदी की चौथी किस्त 21 मार्च से पहले, बजट सत्र के दौरान सदन में सीएम भूपेश बघेल ने किया ऐलान

  •  
  • Publish Date - March 9, 2021 / 06:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज हंगामे के साथ शुरू हुआ। आज सदन में रमन सिंह के आरोपों का सीएम भूपेश बघेल ने जवाब दिया। वहीं, सीएम भूपेश बघेल ने सेंट्रल पु​ल से धान खरीदी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष लगातार अड़ंगा डाल रहा है। पहले 60 लाख मीट्रिक टन चावल लेने की स्वीकृति के लिए सहमति बनी थी, लेकिन लेने नहीं दिया जा रहा है। बारदाना के नाम पर अड़चन पैदा करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि 21 मार्च से पहले न्याय योजना की अंतिम राशि दी जाएगी। हम किसानों के खाते में पैसे 21 मार्च से पहले जमा करने जा रहे हैं।

Read More: IBC24 की खबर का असर! नगर निगम जोन 3 में वेतन घोटाला करने वाले दो कर्मचारी सहित 7 लोगों पर मामला दर्ज

इससे पहले सदन में पूर्व सीएम रमन सिंह ने गारे पेल्मा खदान से कोयला परिवहन का मामला उठाया। पूछा कि खनन का कार्य विद्युत मंडल द्वारा करवाया जा रहा। ठेकेदार को कोयला परिवहन के लिए निविदा कब स्वीकृत की गई? कोयला परिवहन की कितनी मात्रा निर्धारित की गई? कितनी कितनी मात्रा में परिवहन का कार्य विस्तारित किया गया? ठेकेदार को परिवहन का कार्य देने लिए क्या प्रक्रिया अपनाई गई?

Read More: ‘सचिन पायलट को बना दें राजस्थान का मुख्यमंत्री’, सिंधिया को लेकर राहुल गांधी के बयान पर गृहमंत्री का पलटवार

रमन सिंह के सवाल पर CM भूपेश बघेल ने जवाब में कहा कि कोयला परिवहन के लिए निविदा 1 जनवरी 2020 को दी गई। केंद्र सरकार के दिशानिर्देश के तहत निविदा की समय सीमा बढ़ाई गई। रमन सिंह ने पूछा- किस अधिकार के तहत मात्रा बढ़ाई गई। इस बीच आरोप को मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि रमन सिंह के आरोप निराधार हैं। चेयरमेन को विशेष परिस्थितियों में निविदा बढ़ाने का अधिकार है। नई निविदा की दर पहले की तुलना में अधिक है। रमन सिंह ने एक ही परिवहनकर्ता को उपकृत करने का आरोप लगाया। जवाब में सीएम ने कहा कि निर्बाध रूप से कोयला आपूर्ति जारी रहे इसलिए टेंडर बढ़ाया गया। इससे संबंधित सभी निर्णय पूर्ववर्ती सरकार में हुए, हमने क्रियान्वित किया है।

Read More: बीजापुर-बस्तर वनमंडल क्षेत्र के 25 से ज्यादा जगहों में लगी आग, सेटेलाइट से रखी जा रही है नजर