चक्रवाती तूफान ‘यास’ का असर, रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, जानिए किन तारीखों में नहीं चलेंगी कौन सी ट्रेन

चक्रवाती तूफान 'यास' का असर, रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, जानिए किन तारीखों में नहीं चलेंगी कौन सी ट्रेन

  •  
  • Publish Date - May 23, 2021 / 09:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

रायपुर। चक्रवाती तूफान ताउते के बाद अब चक्रवाती यास तूफान का असर परिवहन पर पड़ रहा है। रायपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनों के पहिए थम गए हैं। रेलवे ने चक्रवाती के चलते इन ट्रेनों को रद्द किया है। बात दें कि रेलवे ने आज 6 ट्रेनों को रद्द किया है। इससे पहले 18 ट्रेनों को रेलवे ने पहले ही रद्द किया जा चुका है।

Read More News: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 4,328 नए मरीजों की पुष्टि, 103 की मौत

मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की माने तो चक्रवाती यास तूफान का असर ओडिशा, पश्चिम बंगाल समेत कई ​राज्यों में दिखेगा। वहीं इसका असर अब ट्रेनों पर पड़ रहा है। खबरों की माने तो चक्रवात यास 26 मई को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार करने का अंदेशा है।

Read More News: बारिश से गेहूं बर्बाद…कौन सुने किसानों का दर्द… अनाज की बर्बादी का जिम्मेदार कौन है?

इन ट्रेनों के पहिए थमे

पुणे हावड़ा 24 मई को पुणे से रद्द रहेगी।
हावड़ा पुणे 27 मई को हावड़ा से रद्द रहेगी।
पुणे हावड़ा 24 मई को पुणे से रद्द रहेगी।
हावड़ा पुणे 29 मई को हावड़ा से रद्द रहेगी।
हजूर साहिब नांदेड़-संतरागाछी 24 मई को हजूर साहिब नांदेड़ से रद्द रहेगी।
संतरागाछी- हजूर साहिब नांदेड़ 26 मई को संतरागाछी से रद्द रहेगी।

Read More News: रायपुर में एक और लूट! चाकू की नोक पर ट्रेवल्स संचालक से 7.50 लाख