प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ने कहा- विश्व में सबसे बड़ा बेरोजगार देश बना भारत, जानिए
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ने कहा- विश्व में सबसे बड़ा बेरोजगार देश बना भारत, जानिए
इंदौर। मध्यप्रदेश में इन दिनों कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर लगातार सियायत जारी है। कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि बीजेपी अपना दायित्व नहीं निभा पा रही है, इसलिए अजीबो-गरीब बयान दे रही है।
ये भी पढ़ें: एयरफोर्स कर्मचारी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, फिलहाल कारणों का नहीं चला पता
कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी ने प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष बनाएं जाने पर कहा कि कांग्रेस एकजुट है, और जो भी अध्यक्ष बनेगा सर्व सहमती से बनेगा। उन्होंने कहा कि ये सब केवल मीडिया में कयास चल रहे हैं। पटवारी ने कहा कि विश्व में सबसे बड़ा बेरोजगार देश भारत बन गया है, देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उम्मीद थी, लेकिन स्थिति ये है कि अर्थव्यवस्था आईसीयू में है।
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने कहा इस आधार पर लड़ेंगे उपचुनाव, पूर्व सीएम को इसलिए दी बधाई
मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि देश पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को याद किया है, और सवाल कर रहा की हमारे लिए कुछ करो। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को डिस्कवरी में जाकर इंटरव्यू देने से भी ज़्यादा देश में बहुत काम है। छात्रसंघ चुनाव को लेकर कहा कि छात्र संघ चुनाव कराना सरकार की प्राथमिकता है।

Facebook



