उपचुनाव के पहले केंद्रीय मंत्री ने किया राम शिला का पूजन, विधानसभा क्षेत्रों में जगाएंगे राम नाम की अलख

उपचुनाव के पहले केंद्रीय मंत्री ने किया राम शिला का पूजन, विधानसभा क्षेत्रों में जगाएंगे राम नाम की अलख

उपचुनाव के पहले केंद्रीय मंत्री ने किया राम शिला का पूजन, विधानसभा क्षेत्रों  में जगाएंगे राम नाम की अलख
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: August 31, 2020 4:42 am IST

मुरैना। मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर दोनों प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस मैदान में उतर आए हैं। कांग्रेस के पूर्व मंत्री नदी संरक्षण और अवैध उत्खनन को लेकर ग्वालियर चंबल इलाके में यात्रा निकालने का ऐलान कर दिया है। वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा ने रामजानकी मंदिर के पास रामशिला का पूजन किया और  हरी झंडी दिखाकर मुरैना जिले की विधानसभाओं में रवाना किया ।

ये भी पढ़ें- छुट्टी पर निकला एक सब इंस्पेक्टर लापता, नक्सलियों द्वारा अपहरण की आ…

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा राम मंदिर देश के करोड़ों करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है, यह पादुका सभी ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचेगी, इसके बाद अयोध्या रवाना की जाएगी। इस कार्यक्रम में गांव- गांव में लोगों को प्रेरणा मिलेगी और भगवान राम के प्रति लोगों में जो आस्था है उसके द्वारा अभिव्यक्ति होगी।

 ⁠

ये भी पढ़ें- JEE-NEET के परीक्षार्थियों के लिए वाहनों की व्यवस्था करने रायपुर कल…

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की यात्रा से अब कोई फर्क नहीं पड़ता है, कांग्रेस का चरित्र सबको मालूम है। बस चुनाव के समय राहुल गांधी जी ने जनेऊ पहना और मंदिरों में भी गए थे।।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में अनलॉक-4 के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की गाइडल…

वहीं रामशिला पूजन के अवसर पर पूर्व विधायक ने बताया कि कई सालों के बाद अयोध्या में राममंदिर बन रहा है। यह सब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से संभव हो पाया है। इसलिए अब सभी लोगों को राममंदिर को बनाने में सहयोग करना है। इस रामशिला के माध्यम से मुरैना विधानसभा के लोगों को जागरूक किया जाएगा।


लेखक के बारे में