MP में सुधर रहे हालात: मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- रिकवरी दर 87.5 फीसदी, पूर्व मंत्री के बंगले में युवती के आत्महत्या मामले में कही ये बात | Things are improving in MP: Minister Narottam Mishra said - recovery rate 87.5 percent

MP में सुधर रहे हालात: मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- रिकवरी दर 87.5 फीसदी, पूर्व मंत्री के बंगले में युवती के आत्महत्या मामले में कही ये बात

MP में सुधर रहे हालात: मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- रिकवरी दर 87.5 फीसदी, पूर्व मंत्री के बंगले में युवती के आत्महत्या मामले में कही ये बात

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : May 17, 2021/6:51 am IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान दिया है। मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में आती जा रही है। अब रिकवरी दर भी 87.5% हो गई है। प्रदेश के उत्तर के जिन जिलों में पीक था वहां भी स्थिति नियंत्रण में आ गयी है।

Read More News: इन मांगों को लेकर 19 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने किया आंदोलन का ऐलान, 17 मई से करेंगे प्रदर्शन

वहीं पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के बंगले में युवती के आत्महत्या प्रकरण पर बोले गृहमंत्री ने कहा क प्रकरण संज्ञान में आया है। मृतिका का परिवार आया है। पुलिस जांच कर रही है। शाम तक स्थिति स्पष्ट हो जाएंगी। कांग्रेस के वैक्सीन पर उठाएं सवाल पर गृहमंत्री का कहना है कि- वैक्सीन तब विदेश गई थी।

Read More News: कल से शहर में शाम 5 बजे तक खुलेंगी दुकानें, लेकिन ठेला-गुमटियां रहेंगे प्रतिबंधित, जानिए प्रशासन की पूरी गाइडलाइन 

जब ये खुद सवाल उठा रहे थे। ये असंतुष्ट जीवी है। जब प्रधानमंत्री कोरोना से लड़ रहे है तब यह मोदी के खिलाफ लड़ रहे है। वैक्सीन की कमी न कल थी न अब है। जन जागरण अभियान की तरह चलाया जा रहा है। चिरायु अस्पताल पर उठ रहे सवालों पर गृहमंत्री का कहना है कि चिरायु प्रतिष्ठित असप्ताल है, अभी हमारी प्राथमिकता मरीजों को इलाज़ देना हैं।

Read More News: ‘CGTEEKA’ पोर्टल की तकनीकी समस्याओं को किया गया दूर, अब 24 घंटे की जा रही निगरानी 

 
Flowers