इन मांगों को लेकर 19 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने किया आंदोलन का ऐलान, 17 मई से करेंगे प्रदर्शन | 19 thousand contractual health workers announced agitation on these demands, to demonstrate from May 17

इन मांगों को लेकर 19 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने किया आंदोलन का ऐलान, 17 मई से करेंगे प्रदर्शन

इन मांगों को लेकर 19 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने किया आंदोलन का ऐलान, 17 मई से करेंगे प्रदर्शन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : May 16, 2021/6:08 pm IST

भोपाल: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन यानि NHM के 19 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने आंदोलन का ऐलान किया है। 17 मई से प्रदेश के 19 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी 2 मांगों को लेकर आंदोलन करेंगे। उनकी मांग है कि उन्हें नियमित कर्मचारियों के बराबर 90% वेतन दिया जाए और निष्कासित साथियों, सपोर्ट स्टाफ को NHM में वापस लिया जाए।

Read More: छत्तीसगढ़ में तेजी से सुधर रहे हालात, आज 4 हजार 888 नए मरीजों की पुष्टि, 144 की मौत

सविंदा कर्मी कलेक्टर और CMHO को सीएम के नाम ज्ञापन देंगे। 18 से 20 मई तक प्रदेश के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करेंगे। वहीं 21 मई को पूरे प्रदेश के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना महामारी में शहीद हुए साथियों को श्रद्धांजलि देंगे और 22 मई को वो सुरक्षित भविष्य के लिए भीख मांगकर जनता से गुहार लगाएंगे। इससे जमा राशि शहीदों के परिजन को दी जाएगी। अगर इसके बाद भी सरकार मांगे पूरी नहीं करती है तो 24 तारीख से प्रदेश के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।

Read More: कोरोना के लक्षण वालों को स्वास्थ्य विभाग दे रहा बड़ी राहत, 13.78 लाख लोगों को वितरित की गई दवा किट

 
Flowers