इस बार निजी प्रिंटिग प्रेस में नहीं होगी मतपत्रों की छपाई, पंचायत चुनाव के लिए 6 करोड़ बैलेट की होगी जरुरत
इस बार निजी प्रिंटिग प्रेस में नहीं होगी मतपत्रों की छपाई, पंचायत चुनाव के लिए 6 करोड़ बैलेट की होगी जरुरत
रायपुर। प्रदेश में पंचायत चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद अब निर्वाचन मतपत्र की छपाई की तैयारी में जुट गया है। पंचायत चुनाव के लिए 1 करोड़ 44 लाख मतदाता हैं सभी मतदाताओं को 4 वोट देने हैं। तीन अलग अलग चरणों में पंच, सरपंच, जनपद, जिला पंचायत के लिए वोट देना है जिसके लिए 6 करोड़ मतपत्र छापवाएं जाएंगे।
ये भी पढ़ें- मेयर बनने के बाद एक्शन में आए एजाज ढेबर, सफाई व्यवस्था को लेकर अधिक…
निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार छपाई में 220 टन कागज इस्तेमाल होगा, निर्वाचन इसमें डेढ़ करोड़ रु खर्च करेगा। चार अलग अलग रंगों में मतपत्र होंगे। पंच के लिए सफेद, सरपंच के लिए नीला, जनपद सदस्य के लिए पीला और जिला पंचायत के लिए गुलाबी रंग के मतपत्र होंगे।
ये भी पढ़ें- किसानों से मक्का खरीदी 31 मई तक, प्रति क्विंटल 1760 रूपए की दर से ह…
मतपत्र में प्रत्याशी के नाम के साथ चुनाव चिन्ह होगा। आपको बता दें कि निकाय चुनाव में मतपत्र निजी प्रिंटर्स के यहां छपे थे, लेकिन इस बार पंचायत चुनाव में सरकारी प्रेस में छपवाने की बात कही हैं।

Facebook



