‘cgteeka’ एप पर रेजिस्ट्रेशन करने वालों का ही होगा वैक्सीनेशन, 18+ के टीकाकरण के लिए लिया गया बड़ा फैसला

'cgteeka' एप पर रेजिस्ट्रेशन करने वालों का ही होगा वैक्सीनेशन, 18+ के टीकाकरण के लिए लिया गया बड़ा फैसला

  •  
  • Publish Date - May 15, 2021 / 01:04 PM IST,
    Updated On - May 6, 2023 / 04:14 PM IST

रायपुर: 18+ के वैक्सीनेशन को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल अब प्रदेश में अब ‘cgteeka’ एप पर रेजिस्ट्रेशन वालों का ही वैक्सीनेशन किया जाएगा। साथ ही जिनका पंजीयन हुआ उन सभी को वैक्सीन लगाया जाएगा। बता दें कि सरकार ने रायपुर में 20 केंद्रों पर वैक्सीनेशन तैयारी की है और रायपुर को 47800 वैक्सीन आवंटित किया गया है। वहीं, ‘cgteeka’ एप पर 31 हजार लोगों ने ही रजिस्ट्रेशन कराया है।

Read More: अब ‘छत्तीसगढ़ वर्चुअल स्कूल’ के माध्यम से होगी पढ़ाई, कक्षा 9वीं-10वीं और 11वीं-12वीं के छात्र ले सकेंगे प्रवेश

उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य के 18 से 44 आयु के लोगों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सीजी टीका वेब पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। ऑनलाईन पंजीयन के साथ-साथ इसमें यह सुविधा भी उपलब्ध है कि बिना मोबाइलधारी व्यक्ति भी जिला प्रशासन द्वारा स्थापित हेल्प डेस्क के सहयोग से अपना पंजीयन इस वेब पोर्टल में कराकर टीका लगवा सकता है।

Read More: UP पुलिस ने इस बार शादी में कर दिया कांड, दूल्हे की दादी को ही मार दी गोली

इस पोर्टल को यहां के लोगों की सामाजिक और भौगोलिक परिस्थिति को ध्यान में तैयार किया गया है, ताकि लोगों को टीकाकरण के लिए किसी भी तरह की परेशानी न हो। छत्तीसगढ़ सरकार की इस अभिनव पहल से लोगों को अब कोरोना का टीका लगवाने के लिए न तो लम्बी लाइनें लगानी पड़ेगी, न ही समय गंवाना पड़ेगा। सीजी टीका वेब पोर्टल में पंजीयन के लिए लिंक http://cgteeka.cgstate.gov.in/user-registration या http://cgteeka.cgstate.gov.in पर जानकारी अपलोड करनी होगी। पंजीयन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद संबंधित व्यक्ति को टीकाकरण के स्थान और समय की जानकारी एसएमएस के जरिए मिल जाएगी।

Read More: सिपाही लाकर देता था नशे की गोलियां, रातें रंगीन बनाने पति को धोखा देकर पत्नी ने लांघी सारी हदें