तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस, कांग्रेस उम्मीदवार को दिया अपना समर्थन
तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस, कांग्रेस उम्मीदवार को दिया अपना समर्थन
जांजगीर-चाम्पा। जिले की लोकसभा सीट के तीन निर्दलीय प्रत्याशी बहोरिक लाल, देवलाल बर्मन और चैन भारद्वाज ने कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी रवि भारद्वाज के समर्थन में नाम वापस ले लिया है। नाम वापस लेने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी रवि भारद्वाज से तीनों निर्दलीय प्रत्याशियों ने मुलाकात की और कहा कि वे छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार के जनकल्याणकारी फैसलों एवं कार्यक्रमों से प्रभावित हैं । तीनों उम्मीदवारों ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की मंशा से नाम वापस लिया है।
ये भी पढ़ें- दुल्हन की तरह सजकर तैयार हुए मतदान केंद्र, बस अब वोटिंग तारीख का इं…
लोकसभा चुनाव के लिए 18 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था, उसमें 3 निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया है । तीनों प्रत्याशियों ने कांग्रेस प्रत्याशी रवि भारद्वाज को समर्थन दिया है।

Facebook



