पंचायत चुनाव मध्यप्रदेश 2021: तीन चरणों में होंगे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, बैलेट पेपर से होगा इन पदों के लिए होगा मतदान, निर्देश जारी

पंचायत चुनाव मध्यप्रदेश 2021: तीन चरणों में होंगे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, बैलेट पेपर से होगा इन पदों के लिए होगा मतदान, निर्देश जारी

  •  
  • Publish Date - March 12, 2021 / 01:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आगाज हो गया है। निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को पंचायत चुनाव को निर्देश जारी कर किया है। जारी निर्देश के अनुसार पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे, साथ ही यह भी कहा गया है कि चुनाव ईवीएम मशीन से ही कराया जाएगा। हालांकि आयोग ने पंच और सरपंच के चुनाव के लिए बैलेट पेपर से मतदान करवाने का निर्देश दिया है।

Read More: छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के दूसरे चरण का मतदान शनिवार को, भिलाई केंद्र में दुर्ग और बेमेतरा के व्यापारी डालेंगे वोट

निर्वाचन आयोग ने जारी निर्देश में कहा है कि जिला पंचायत, जनपद पंचायत के चुनाव ईवीएम से होंगे। चुनाव 2014-15 के चरणवार चुनाव कार्यक्रम के हिसाब से होंगे। निर्वाचन आयोग ने सभी कलेक्टर से सुझाव और सहमति मांगी है, जो 15 मार्च तक देनी होगी।

Read More: सोने की कीमतों में 20 प्रतिशत की आई गिरावट, जानिए क्या है आज का भाव