Devkinandan Thakur on KKR | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: Devkinandan Thakur on KKR पिछले कई दिनों से बांग्लादेश से हिंसा की खबर सामने आ रही है। लगातार यहां हिंदूओं की हत्या हो रही है। इसी बीच आईपीएल की टीम केकेआर ने एक बांग्लादेशी क्रिकेटर को 9 करोड़ 20 लाख रुपए में खरीद लिया है। जिसको लेकर अब विरोध शुरू हो चुका है। हाल ही में देश के प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सवाल किया है कि बांग्लादेशी क्रिकेटर को दिया गया पैसा सही दिशा में ही इस्तेमाल होगा?
Devkinandan Thakur on KKR उन्होंने कहा कि ‘मैं कभी शाहरूख खान से मिला नहीं हूं, मैं कभी जानता नहीं। मुझे उनसे ज्यादा कोई लेना देना नहीं है। मैं अपने फिल्ड में रहता हैं अपना काम करता हूं। मैं ऐसी काम नहीं करता जिससे दुनिया की चरित्र खराब हों। तो उनसे तो मेरा कोई जाति दुश्मनी तो नहीं है। दिक्कत ये है कि मैं हिंदू हूं और हिंदू मारे जा रहे हैं। बेटियों को मारी जा रही है उसकी इज्जत लूटी जा रही है, बच्चे मारे जा रहे हैं बांग्लादेश में, और आप बांग्लेदेशी क्रिकेटर को ले आए। आपने अपनी टीम में उसे क्यों रखा। इतना बड़ा पैसा दे रहे हैं। अगर उस पैसे का एक प्रतिशत भी उस जगह चला गया जहां हिंदू मर रहे हैं। क्या केकेआर मैनेजमेंट ये लिख के देगा कि उसका जिम्मेदार हम हैं। हमारा भी उसमें नाम आना चाहिए ये लिख के देगा? नहीं देगा, इसलिए आसान रास्ता है कि आप उसको यहां से निकालिए कि माफ किजिए हम आपको टीम में नहीं रख सकतें। आपका विरोध हमारे देश में हो रहा है।’
क्या KKR मैनेजमेंट यह सुनिश्चित कर सकती है कि बांग्लादेशी क्रिकेटर को दिया गया पैसा सही दिशा में ही इस्तेमाल होगा?
क्या हमारे देश में प्रतिभाशाली क्रिकेटरों की कोई कमी है?
फिर ऐसी क्या मजबूरी है, कि बांग्लादेशी क्रिकेटर की आवश्यकता पड़ गई?#IPL2026 #IPL2026Auction… pic.twitter.com/hTplkj1rKo— Devkinandan Thakur Ji ( सनातनी ) (@DN_Thakur_Ji) January 1, 2026