गौ वंश से भरे तीन ट्रक जब्त, इस समूह के लोगों ने पकड़ा, 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार

गौ वंश से भरे तीन ट्रक जब्त, इस समूह के लोगों ने पकड़ा, 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार

गौ वंश से भरे तीन ट्रक जब्त, इस समूह के लोगों ने पकड़ा, 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: March 3, 2020 8:50 am IST

कटनी । पीरबाबा टोलनाका के पास गौवंश से भरे एक ट्रक- कंटेनर को गौमाता उपचार केंद्र के लोगों ने पकड़ा है। इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही ट्रक कंटेनर को माधवनगर थाने में खड़ा कर गौवंश को कंटेनर से बाहर निकलवाया गया।

ये भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा पर संसद में जोरदार हंगामा, कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित…

गौमाता उपचार केंद्र के लोगो ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि 3 ट्रक- कंटेनर में गौवंश भर जबलपुर से उत्तरप्रदेश के नरैनी ले जाया जा रहा है। जिसकी सूचना मिलते ही गौ माता उपचार केंद्र के लोग पीरबाबा टोलनाके के पास गौवंश भरे ट्रक कंटेनर को रोका गया । कंटेनर में में सवार 5 में से 2 लोग फरार हो गए और बाकी के 3 आरोपियों को पकड़ कर माधवनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- आज से सस्ते दाम पर सोना बेच रही मोदी सरकार, इस साल कम दाम पर खरीदने…

तीनों आरोपी तौफीक, इमरान और कलीम है, जिन्हें जबलपुर का निवासी बताया जा रहा है। कटनी सीएसपी एमपी प्रजापति ने बताया कि ट्रक में करीबन 33 नग गौवंश पाये गएहै। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर शुरू कर दी है ।


लेखक के बारे में