पुलिस कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए ‘इन्द्रधनुष योजना’
पुलिस कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए 'इन्द्रधनुष योजना'
रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ‘इन्द्रधनुष योजना’ की शुरुआत की गई है। इस योजना के जरिए प्रदेश के सभी आरक्षक, निरीक्षक, कंपनी कमाण्डर स्तर तक में पदस्थ अनुसचिवीय बल के अधिकारी और कर्मचारी DGP तक अपने उत्कृष्ट कार्यों को पहुंचा सकेंगे।
ये भी पढ़ें: रेणुका सिंह आज दाखिल करेंगी नामांकन, पूर्व सीएम रमन सिंह रहेंगे मौजूद
दरअसल पुलिस महानिदेशक ने राज्य के विभिन्न जिलों में अपने प्रवास के दौरान पुलिस कर्मचारियों से बात की। इस दौरान ये बात सामने आई कि पुलिस विभाग के ज्यादातर अधिकारी और कर्मचारी पूरी निष्ठा से अच्छा काम करते हैं लेकिन उनके कामों को उच्च स्तर पर मान्यता नहीं मिल पाती है। जिससे उनका मनोबल नहीं बढ़ता और साथ ही कई बार ऐसे मौके भी आते हैं जब उन्हों हतोत्साहित होना पड़ता है।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी वायनाड लोकसभा सीट से आज दाखिल करेंगे नामांकन
जिसके चलते इंद्रधनुष के जरिए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से किए गये कार्य उत्कृष्ट स्तर पर पाये जाने के बाद DGP उन्हें सम्मानित करेंगे ताकि उनका मनोबल ऊंचा रहे और प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़े।

Facebook



