वेबिनार का आज तीसरा दिन, सीएम ने कहा- जनता को ईज ऑफ लाइफ देना सरकार का मकसद

वेबिनार का आज तीसरा दिन, सीएम ने कहा- जनता को ईज ऑफ लाइफ देना सरकार का मकसद

वेबिनार का आज तीसरा दिन, सीएम ने कहा- जनता को ईज ऑफ लाइफ देना सरकार का मकसद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: August 9, 2020 3:29 am IST

भोपाल। आत्मनिर्भर भारत के तहत आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमैप तैयार करने के लिए प्रदेश में वेबिनार आयोजित किया जा रहा है। वेबिनार का आज तीसरा दिन है, वहीं, शनिवार को दूसरे दिन ‘सुशासन’ विषय पर मंथन हुआ।

ये भी पढ़ें- राज्यसभा सांसद नरेश गुजराल को हुआ कोरोना, कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने दी जानकारी

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता को ईज ऑफ लाइफ देना सरकार का मकसद है। आम आदमी की जिंदगी सरल हो, उसे किसी कार्यालय के चक्कर ना लगाना पड़े, यही सुशासन है और इसे लागू करने के लिए प्रदेश में अब तक जो काम हुआ है। उसे तकनीकी सहयोग से और बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करना होगा।

 ⁠

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी कृषि विकास के लिए आज करेंगे 1 लाख करोड़ रुपए की वित्तीय सुविधा लॉन्च, किसानों

सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के आह्वान पर कोरोना की चुनौती को अवसर में बदलने की जरूरत है। प्रदेश इस दिशा में काम कर रहा है,उन्होंने कहा कि सुशासन के लिए जरूरी है कि प्रत्येक विभाग के लक्ष्य निर्धारित हो… और हर तिमाही में बजट का सदुपयोग होता रहे।


लेखक के बारे में