कोर्ट परिसर में बन रहे शौचालयों में भगवा टाइल्स लगाने से वकीलों में रोष, जिला जज ने दिया विवादित टाइल्स हटाने का आश्वासन | Toilets being built in the court premises Fury in lawyers due to saffron tiles District judge gave disputed tiles Removal assurance

कोर्ट परिसर में बन रहे शौचालयों में भगवा टाइल्स लगाने से वकीलों में रोष, जिला जज ने दिया विवादित टाइल्स हटाने का आश्वासन

कोर्ट परिसर में बन रहे शौचालयों में भगवा टाइल्स लगाने से वकीलों में रोष, जिला जज ने दिया विवादित टाइल्स हटाने का आश्वासन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : January 13, 2020/11:09 am IST

रायपुर । जिला कोर्ट में टाइल्स के रंग को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कचहरी परिसर में बनाए जा रहे शौचालय में केसरिया रंग की टाइल्स लगाई गईं हैं, वकीलों ने जैसे ही नवनिर्मित शौचालय को देखा तो उनका गुस्सा फूट पड़ा।

ये भी पढ़ें- देर रात भाजपा कार्यालय में लगी भीषण आग, जलकर खाक हो गए कई अहम दस्ता…

वकीलों ने हथौड़े से भगवा टाइल्स को तोड़ दिया । कुछ वकीलों ने नारेबाजी शुरु कर दी । वकीलों के हंगामें की जानकारी जब जिला जज को मिली तो उन्होंने वकीलों की मांग पर जल्द उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।

ये भी पढ़ें- विश्वविद्यालयों के कुलपतियों सहित सैकड़ों शिक्षाविदों ने लिखा पीएम …

जिला जज ने प्रदर्शनकारी वकीलों को आश्वासन दिया है कि भगवा टाइल्स हटाकर दूसरे रंग का टाइल्स लगवाने के बाद ही शौचालय का उपयोग शुरु किया जाएगा।

 
Flowers