ट्रेन हादसा: देर रात डीरेल हुई ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतरे, 1 पैसेंजर ट्रेन निरस्त, कुछ का बदला समय
Train Accident: 6 coaches of the derailed train derailed late at night हादसे में ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए
Train Accident news Jagdalpur : जगदलपुर। जगदलपुर-विशाखापट्टनम रेल लाइन में ट्रेन हादसा हुआ है। देर रात वॉल्टेयर जा रही मालगाड़ी डी रेल हो गई। हादसे में ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। वहीं हादसे के कारण इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।
यह भी पढ़ें: 12 और 13 मार्च को आधे शहर में नहीं होगी पानी की सप्लाई, निगम ने लिया दो दिन शटडाउन का फैसला
जानकारी के अनुसार उड़ीसा के नंदपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक मालगाड़ी डी रेल हुआ है। मालगाड़ी में लौह अयस्क ले जाया जा रहा था। मरम्मत के लिए रेलवे की टीम मौके पर पहुंची है। हादसे के चलते जगदलपुर से विशाखापट्टनम चलने वाली पैसेंजर ट्रेन निरस्त की गई है। कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया है।
यह भी पढ़ें: आ गए किसानों के अच्छे दिन, MSP से ज्यादा दाम पर बिक रहे गेहूं, सरसों, मसूर, सोयाबीन, धनिया सहित ये फसल

Facebook



