रैगिंग के बाद आदिवासी छात्रावास अधीक्षकों ने जिला प्रशासन को सौंपी रिपोर्ट, हॉस्टल में अवैध रुप से रह रहे सैकड़ों विद्यार्थी

रैगिंग के बाद आदिवासी छात्रावास अधीक्षकों ने जिला प्रशासन को सौंपी रिपोर्ट, हॉस्टल में अवैध रुप से रह रहे सैकड़ों विद्यार्थी

  •  
  • Publish Date - January 20, 2020 / 12:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

रायपुर। रैगिंग के बाद आदिवासी हॉस्टल के अधीक्षकों ने जिला प्रशासन को रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट में हुआ खुलासा हुआ है कि हॉस्टल में188 लोग अवैध रूप से रह रहे हैं। टिकरापारा और RSU परिसर के हॉस्टल में अवैध हॉस्टलर्स की संख्या सबसे ज्यादा है।

ये भी पढ़ें- BJP सांसद सौमित्र खान का बड़ा बयान, कहा- CAA-NRC विरोध करने वाले बु…

अवैध रूप से रहने वालों में बढ़ी संख्या में छात्राएं भी शामिल हैं। बता दें कि आदिवासी हॉस्टल में रैगिंग की शिकायत के बाद शासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम देते हुए हॉस्टल की जांच करवाई है।

ये भी पढ़ें- ‘कश्मीरी हिंदुओं के विस्थापन’ के दिन ‘जश्न-ए-शाहीन’ का आयोजन, शाहीन…

इस जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। इनमें सबसे प्रमुख अवैध रुप से रह रहे हॉस्टलर एक बड़ी समस्या बनकर सामने आए हैं।