डिप्टी सेक्रेटरी का घर में मिला दो दिन पुराना शव, पत्नी से अनबन के बाद रह रहे थे अलग फ्लोर पर

डिप्टी सेक्रेटरी का घर में मिला दो दिन पुराना शव, पत्नी से अनबन के बाद रह रहे थे अलग फ्लोर पर

डिप्टी सेक्रेटरी का घर में मिला दो दिन पुराना शव, पत्नी से अनबन के बाद रह रहे थे अलग फ्लोर पर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: August 12, 2020 3:26 am IST

भोपाल। डिप्टी सेक्रेटरी का घर में शव मिला है। डिप्टी सेक्रेटरी लखन सिंह टेकाम का शव दो दिन पुराना बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक पत्नी से विवाद की वजह से एक ही मकान में पति-पत्नी अलग-अलग फ्लोर पर रह रहे थे।

ये भी पढ़ें-  रूस ने बना ली कोरोना वैक्सीन, आज दिल्ली में वैक्सीन पर बड़ी बैठक, देश में अगले कुछ सप्ताह

लखन सिंह टेकाम ऊपर की फ्लोर पर रह रहे थे। उनकी पत्नी उनके दरवाजे के बाहर खाने की थाली रखकर नीचे आ जाती थीं। बीते दो दिनों से लखन सिंह टेकाम खाना की थाली नहीं उठा रहे थे। इसको लेकर उनकी पत्नी को शक हुआ,जब दरवाजा खटखटाने पर नहीं खोला गया तो पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, कमरे के अंदर लखन सिंह टेकाम मृत अवस्था में पड़े थे।

 ⁠

ये भी पढ़ें- मेडिकल बुलेटिन: कोरोना संक्रमितों की मौत के आंकड़ों में छत्तीसगढ़ ने पूरा किया शतक,

प्रारंभिक जांच में लखन सिंह टेकाम की मौत अत्यधिक शराब पीने की वजह से लीवर फेल होने की बात कही गई है। राजधानी भोपाल की बागसेवनिया पुलिस जांच में जुट गई है।


लेखक के बारे में