बेमौसम बरसात के बाद कड़ाके की ठंड, सरकारी और निजी स्कूलों में दो दिवसीय अवकाश

बेमौसम बरसात के बाद कड़ाके की ठंड, सरकारी और निजी स्कूलों में दो दिवसीय अवकाश

बेमौसम बरसात के बाद कड़ाके की ठंड, सरकारी और निजी स्कूलों में दो दिवसीय अवकाश
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: January 3, 2020 2:51 am IST

कोरबा: नए साल के दूसरे दिन भी मौसम खराब रहा। मौसम की मेहरबानी कहें या बिगड़े स्वभाव के कारण पूरे दिन सूर्य का दीदार नहीं हो सका। अल सुबह से ही मौसम खराब हो चला था। गुरुवार को बादलों की ओट में छिपे भुवन भास्कर की कृपा दृष्टि तो नहीं हुई, लेकिन इंद्रदेव की कृपा जरूर बरसी। लगातार सुबह से रुक रुक कर बारिश से घंटे तक हुई अच्छी बारिश के कारण पूरा जिला सराबोर रहा। ठंड व बच्चों का स्वास्थ्य देखते शिक्षा विभाग ने बच्चो के लिए दो दिन के छुट्टी की घोषणा कर दी।

Read More: पार्किंग को लेकर मेडिकल संचालक ने TI और आरक्षक से की मारपीट, टीआई घायल

मौसम का मिजाज बदलने के कारण बुधवार के बाद गुरुवार को अधिकतम 4 डिग्री तापमान गिरने से हर कोई परेशान नजर आया। सुबह होने के साथ ही मौसम सर्द नजर आया। सुबह से ही शाम तक अच्छी बारिश हुई। उसके आधे घंटे बाद तक बूंदाबांदी का दौर जारी रही। गुरुवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री तो न्यूनतम 12 डिग्री दर्ज हुआ।

 ⁠

Read More: बिलासपुर रेल मंडल ने रद्द की एक दर्जन से अधिक गाड़ियां, यात्रियों को हो सकती है असुविधा

बेमौसम बारिश और बढ़ते ठंड के बीच कोरबा में भी स्कूलों में दो दिन की छुट्टी दे दी गई है। जिला शिक्षाधिकारी सतीश पाण्डेय ने इस बाब्त आदेश जारी कर दिया है। इस दौरान सभी निजी व सरकारी स्कूलों में छुट्टी दी गई है। जिन स्कूलों में बड़े छात्रों के अर्धवार्षिक परीक्षाएं संचालित है। वहां, यह छुट्टी नहीं दी गई है। हालाकि यह आदेश अल सुबह जारी होने की वजह से कई स्कूलों में इसकी जानकारी नहीं थी, जिसकी वजह से छात्र स्कूल पहुंच गए थे। बाद में उनको छुट्टी दे दी गई है।

Read More: एक दिवसीय प्रवास पर खंडवा हनुवंतिया के आएंगे सीएम कमलनाथ, जल महोत्सव का करेंगे शुभारंभ


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"